शीघ्र होगी जर्जर भवन की मरम्मत

कोलकाता जोन के जीएम ने किया स्टेशन का किया निरीक्षण... कजरा : कोलकाता जोन के जीएम हरिंद्रा राव ने गुरुवार की शाम जमालपुर-किऊल रेलखंड के अभयपुर एवं कजरा रेलवे स्टेशन का जायजा लिया. गुरुवार संध्या 6:50 बजे दानापुर से आ रही स्पेशल ट्रेन से रेलवे के जनरल मैनेजर हरिंद्र राव ने चलती गाड़ी में ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2017 5:27 AM

कोलकाता जोन के जीएम ने किया स्टेशन का किया निरीक्षण

कजरा : कोलकाता जोन के जीएम हरिंद्रा राव ने गुरुवार की शाम जमालपुर-किऊल रेलखंड के अभयपुर एवं कजरा रेलवे स्टेशन का जायजा लिया. गुरुवार संध्या 6:50 बजे दानापुर से आ रही स्पेशल ट्रेन से रेलवे के जनरल मैनेजर हरिंद्र राव ने चलती गाड़ी में ही कजरा रेलवे स्टेशन से लेकर समपार फाटक तक विंडो इंस्पेक्शन किया. फाटक पूर्व एवं पश्चिम तक साफ-सफाई से लेकर रंगारोगन के कार्य में लगे हुए दिखायी दिये. वहीं अभयपुर में जीएम ने स्टेशन भवन, प्लेटफॉर्म, प्रतीक्षालय, वीआइपी रूम, सरकुलेटिंग एरिया, प्लेटफॉर्म आदि का निरीक्षण किया. जीएम ने अधीनस्थ अधिकारी को भवन निर्माण का निर्देश दिया. मौके पर डीआरएम मालदा मोहित कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.