सौतेली मां बच्चे के साथ करती थी मारपीट
लखीसराय : शुक्रवार को किऊल जीआरपी पुलिस ने लखीसराय रेलवे स्टेशन पर से एक 8 वर्षीय भटकते बच्चे को बरामद किया़ बच्चा अपना नाम विष्णु कुमार केसरी पिता का नाम लक्ष्मण केसरी रानीगंज पश्चिम बंगाल का निवासी बता रहा था़ विष्णु के बताये अनुसार उसकी मां उसके पिता को छोड़ दूसरी शादी कर ली तथा […]
लखीसराय : शुक्रवार को किऊल जीआरपी पुलिस ने लखीसराय रेलवे स्टेशन पर से एक 8 वर्षीय भटकते बच्चे को बरामद किया़ बच्चा अपना नाम विष्णु कुमार केसरी पिता का नाम लक्ष्मण केसरी रानीगंज पश्चिम बंगाल का निवासी बता रहा था़ विष्णु के बताये अनुसार उसकी मां उसके पिता को छोड़ दूसरी शादी कर ली तथा पिता ने भी दूसरी शादी कर ली़ उसकी सौतेली मां उसके साथ बराबर मारपीट किया करती थी,
जिससे तंग आकर उसके पिता ने उसे शुक्रवार को लखीसराय रेलवे स्टेशन पर छोड़कर भाग निकला़ विष्णु के अनुसार वह अब अपने पिता के पास वापस नहीं जाकर कानपुर में आटा चक्की मिल पर काम करने वाले अपने बड़े भाई घनश्याम केसरी के पास जाना चाहता है. इस संबंध में किऊल जीआरपी थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि बच्चे को चाइल्ड केयर के हवाले किया जायेगा़