आक्रोश. सिंगारपुर के पास वैन ने बच्ची को कुचला
Advertisement
बच्ची की मौत से गुस्सा, जाम
आक्रोश. सिंगारपुर के पास वैन ने बच्ची को कुचला मालवाहक मैजिक वैन ने एक 10 वर्षीय बच्ची को कुचल दिया. मौत के बाद आक्रोशित ग्रमिणों ने सड़क जाम कर वैन के ड्राइवर व खलासी पकड़कर जमकर पिटाई कर बंधक बना लिया़ चानन : थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंगारपुर गांव के पास शुक्रवार की शाम एक तेज […]
मालवाहक मैजिक वैन ने एक 10 वर्षीय बच्ची को कुचल दिया. मौत के बाद आक्रोशित ग्रमिणों ने सड़क जाम कर वैन के ड्राइवर व खलासी पकड़कर जमकर पिटाई कर बंधक बना लिया़
चानन : थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंगारपुर गांव के पास शुक्रवार की शाम एक तेज रफ्तार मालवाहक मैजिक वैन की चपेट में आने से एक 10 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई़ वहीं घटना के बाद अनियंत्रित होने से मैजिक वैन सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई़ जिसके बाद आसपास के ग्रामीणों ने वैन के ड्राइवर सचिन कुमार एवं खलासी कन्हैया कुमार को पकड़कर जमकर पिटाई कर उसे बंधक बना लिया़ और प्रशासन से पांच लाख रुपये की मांगो लेकर देर रात तक जाम जारी रखा था.
वहीं बच्ची के शव को बीच सड़क पर रख किऊल बन्नू बगीचा पथ को जाम कर दिया़ घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सिंगारपुर निवासी बबलू यादव सड़क के पास ही अपने खेत में काम कर रहे थे़ उसी दौरान उनकी दस वर्षीय बच्ची लगनी कुमारी खेत से निकल सड़क पार कर रही थी कि किऊल की ओर से तेज रफ्तार में आ रही मालवाहक मैजिक की चपेट में वह आ गई और मैजिक से कुचलने की वजह से मौके पर ही उसकी मौत हो गई़ घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को बीच सड़क पर ही कपड़े से ढक सड़क जाम कर दिया और प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों को बुलाने की मांग करने लगे. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे चानन थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा को भी ग्रामीणों के आक्रोश का शिकार होना पड़ा और उन्हें पुलिस बल के साथ बैंरग वापस होना पड़ा. जिसके बाद बन्नू बगीचा से सीआरपीएफ के जवानों तथा जिला मुख्यालय से पुलिस बुलाने के बाद पुन: चानन थानाध्यक्ष घटनास्थल पहुंच ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करने लगे़ घटना संध्या पांच बजे की बतायी जा रही है तथा संध्या सात बजे तक थानाध्यक्ष व बीडीओ राकेश कुमार ग्रामीणों को समझाने में लगे रहे़ समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम जारी था़ दुर्घटना का शिकार मैजिक वैन सूर्यगढ़ा प्रखंड के लक्ष्मीपुर गांव निवासी मथुरा यादव की बतायी जा रही है और ड्राइवर व खलासी दोनों ही उनके पुत्र हैं.
बच्चे को स्टेशन पर छोड़ भाग निकला पिता
किऊल जीआरपी ने आठ वर्षीय भटकते बच्चे को किया बरामद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement