पार्सल बोगी में न करें सवारी
लखीसराय : सोमवार को आरपीएफ किऊल के निरीक्षक पंकज कुमार गुप्ता के निर्देश पर आरपीएफ जवानों ने अवर निरीक्षक मुन्ना कुमार तांती के नेतृत्व में रेलवे प्लेटफार्म पर नशाखोरी सहित महिला बॉगी व पार्सल बॉगी में अनाधिकृत सवारी नहीं करने के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान हेल्पलाइन नंबर 182 पर सूचित करने का […]
लखीसराय : सोमवार को आरपीएफ किऊल के निरीक्षक पंकज कुमार गुप्ता के निर्देश पर आरपीएफ जवानों ने अवर निरीक्षक मुन्ना कुमार तांती के नेतृत्व में रेलवे प्लेटफार्म पर नशाखोरी सहित महिला बॉगी व पार्सल बॉगी में अनाधिकृत सवारी नहीं करने के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान हेल्पलाइन नंबर 182 पर सूचित करने का आह्वान किया़ संब इंस्पेक्टर श्री तांती ने कहा कि आरपीएफ हमेशा यात्रियों की सहायता के लिए उपलब्ध है़