अपहरण कांड का मुख्य आरोपित रंजीत डॉन जल्द छूटेगा जेल से

लखीसराय : अक्तूबर 2016 में दिल्ली के चर्चित मार्बल व्यवसायी बंधु अपहरण कांड में सोमवार को पटना उच्च न्यायालय से मुख्य आरोपित लखीसराय जेल में बंद रंजीत मंडल उर्फ रंजीत डाॅन को जमानत मिलने से उसे रिहाई का मार्ग प्रशस्त हो गया है़ हालांकि इस संबंध में सोमवार की देर शाम तक प्रभारी जेल अधीक्षक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2017 5:51 AM

लखीसराय : अक्तूबर 2016 में दिल्ली के चर्चित मार्बल व्यवसायी बंधु अपहरण कांड में सोमवार को पटना उच्च न्यायालय से मुख्य आरोपित लखीसराय जेल में बंद रंजीत मंडल उर्फ रंजीत डाॅन को जमानत मिलने से उसे रिहाई का मार्ग प्रशस्त हो गया है़ हालांकि इस संबंध में सोमवार की देर शाम तक प्रभारी जेल अधीक्षक को इस बात की सूचना नहीं मिली है़

इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी जेल अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि हाई कोर्ट से बेल मिलने पर पहले इसकी जानकारी जिला जज के पास पहुंचेगी और जिला जज के यहां से आदेश निर्गत होने के बाद ही उसे जेल से रिहा किया जा सकेगा़ उन्होंने बताया कि सोमवार को जेल से कुल 10 बंदियों को रिहा किया गया है और सभी का स्थानीय कोर्ट से आदेश निर्गत हुआ है, उसमें रंजीत डॉन का नाम नहीं था़ यहां बता दें कि रंजीत डॉन की गिरफ्तारी के बाद उसके पैतृक निवास रामगढ़ प्रखंड स्थित बौद्धनगर में इडी ने उसके मकान को सील करने के साथ ही उसकी खेत की जमीन पर भी नोटिस संबंधित बोर्ड लगा दिया था़ रंजीत डॉन का परिवार वर्तमान में उसके ससुराल पीरीबाजार थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव में रह रहा है़
हाइ कोर्ट से बेल मिलने के बाद उसके जेल से रिहा होने का मार्ग हुआ प्रशस्त

Next Article

Exit mobile version