लखीसराय व बड़हिया में जाम बना अभिशाप
प्रतिदिन वाहनों के लगने वाले जाम से आम जनजीवन हो रहा त्रस्त जिला प्रशासन को है जानकारी, फिर भी हैं उदासीन लखीसराय : जिला मुख्यालय का बाजार एवं बड़हिया बाजार के लिए वाहनों का लगने वाला जाम अभिशाप बनकर रह गया है़ जिस कारण प्रत्येक दिन दोनों शहरों में वाहन चालकों को घंटो जाम से […]
प्रतिदिन वाहनों के लगने वाले जाम से आम जनजीवन हो
रहा त्रस्त
जिला प्रशासन को है जानकारी, फिर भी हैं उदासीन
लखीसराय : जिला मुख्यालय का बाजार एवं बड़हिया बाजार के लिए वाहनों का लगने वाला जाम अभिशाप बनकर रह गया है़ जिस कारण प्रत्येक दिन दोनों शहरों में वाहन चालकों को घंटो जाम से जुझने की मजबूरी रहती है़ ऐसा नहीं है कि जिला प्रशासन को इस संबंध में जानकारी नहीं रहती है, इसके बावजूद जिला प्रशासन संवेदनशील नहीं हो रहा है़ हां, जब प्रशासनिक पदाधिकारियों की वाहन गुजरते हैं तो उस वक्त पुलिस के जवान सक्रिय हो किसी तरह अपने साहब की गाड़ी को निकालने की पूरी जुगत लगा देते हैं.
बोले पदाधिकारी
जिला परिवहन पदाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि लखीसराय बायपास में पुल का कार्य निर्माणाधीन है, बड़हिया बायपास पथ का संविदा निकल चुका है़ दोनों जगह बायपास निर्माण पूरा होते ही जाम से निजात मिल जायेगा.