ग्रामीणों ने एसपी के समक्ष थानाध्यक्ष को पीटा

आक्रोश. छह बीघा जमीन का विवाद कजरा में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या का कारण छह बीघा जमीन को लेकर कजरा थाना क्षेत्र के पोखरामा गांव में शुक्रवार की सुबह एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. तिहरे हत्याकांड के बाद आक्रोशित लोगों ने नवपदस्थापित एसपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2017 6:12 AM

आक्रोश. छह बीघा जमीन का विवाद कजरा में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या का कारण

छह बीघा जमीन को लेकर कजरा थाना क्षेत्र के पोखरामा गांव में शुक्रवार की सुबह एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. तिहरे हत्याकांड के बाद आक्रोशित लोगों ने नवपदस्थापित एसपी के समक्ष ही कजरा थानाध्यक्ष की पिटाई कर दी.
सूर्यगढ़ा : पोखरामा गांव में शुक्रवार को तिहरे हत्याकांड के बाद लोगों का आक्रोश उबल पड़ा. ग्रामीणों ने नवपदस्थापित एसपी अरविंद ठाकुर के समक्ष ही कजरा थानाध्यक्ष संजीव कुमार की पिटाई कर दी. ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष पर अपराधियों से मिले होने का आरोप भी लगाया. ग्रामीणों का कहना था कि हत्यारे खुलेआम घटना को अंजाम देने की ताक में थे. लगातार हत्या की धमकी दे रहे थे और शिकायत के बावजूद कजरा पुलिस ने कोई संज्ञान नहीं लिया. ग्रामीणों ने कजरा थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने तथा समुचित सुरक्षा व्यवस्था दिये जाने की मांग की. ग्रामीणों की हथापाई के बाद कजरा थानाध्यक्ष को घटनास्थल से हटा दिया गया.
जमीन विवाद के कारण हुई हत्या
कजरा थाना क्षेत्र को पोखरामा गांव एक बार फिर भूमि विवाद के कारण रक्तरंजित हुआ, जब एक ही परिवार के तीन लोगों की नृशंस हत्या कर दी गयी. मृतक में 62 वर्षीय रामशेखर सिंह एवं उसका पुत्र 28 वर्षीय संजीव सिंह उर्फ झालो तथा 34 वर्षीय भतीजा रिपु सिंह पिता का नाम फुलेंद्र सिंह शामिल है. तीन मृतकों में से संजीव उर्फ झालो सिंह की हत्या गांव के मुख्य सड़क पर घर से तकरीबन 50 गज दूर दुर्गा स्थान के समीप सड़क किनारे पाया गया, जबकि दो लोगों रामशेखर सिंह एवं उनका भतीजा रिपु का शव गांव से दो किलोमीटर दूर खेत में पड़ा मिला. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक का उसके गोतिया खपरू सिंह वगैरह से पूर्व से ही जमीनी विवाद था. अप्रैल माह में भी सर्वे के दरम्यान जमीन पर दावा को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट एवं गोलीबारी हुई थी. तब भी संजीव उर्फ झालो सिंह को गोली लगी. आरोप लगाया गया कि खपरू सिंह, उनका पुत्र गुड्डू सिंह, दिलीप सिंह उर्फ डीलन सिंह सहित 10-11 लोगों ने सुनियोजित तरीके से तिहरे हत्याकांड को अंजाम दिया. ग्रामीणों के मुताबिक घटना के समय संजीव उर्फ झालो सिंह खेत से घर लौट रहे थे तभी दुर्गा स्थान के समीप पहले उसपर धारदार हथियार से प्रहार किया बाद में सिर में गोली मार दिया गया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. बाद में हत्यारे खेत की और भागे और रामेश्वर सिंह एवं रिपु सिंह को बचने का मौका नहीं दिया. खेत में रोपा करा रहे दोनों लोगों की भी गोली मारकर हत्याकर दी और फरार हो गये.

Next Article

Exit mobile version