पोखरामा हत्याकांड के मुख्य अभियुक्तों के घरों पर पुलिस ने की छापेमारी

जेल में बंद खपरू सिंह एवं सुरो को पुलिस लेगी रिमांड पर: एसडीपीओ लखीसराय : एसडीपीओ पंकज कुमार के नेतृत्व में रविवार की देर शाम पोखरामा गांव में तिहरे हत्याकांड के अभियुक्तों के घरों पर पुलिस ने छापेमारी की़ इस दौरान घर की महिलाओं ने पुलिस के कार्यों में व्यवधान डालने की हरसंभव कोशिश की़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2017 5:55 AM

जेल में बंद खपरू सिंह एवं सुरो को पुलिस लेगी रिमांड पर: एसडीपीओ

लखीसराय : एसडीपीओ पंकज कुमार के नेतृत्व में रविवार की देर शाम पोखरामा गांव में तिहरे हत्याकांड के अभियुक्तों के घरों पर पुलिस ने छापेमारी की़ इस दौरान घर की महिलाओं ने पुलिस के कार्यों में व्यवधान डालने की हरसंभव कोशिश की़ छापेमारी के दौरान किरण सिंह के घर की एक महिला को मिरगी आने की वजह से पुलिस की छापेमारी में थोड़ा व्यवधान पड़ा. हालांकि इस छापेमारी पुलिस के हाथों कोई सफलता नहीं मिली. यहां बता दें कि शालीग्राम सिंह उर्फ खपरू सिंह एवं किरण सिंह समेत दोनों बेटों सहित कुल 11 लोगों पर रामशेखर सिंह, उनके पुत्र झालो सिंह एवं भतीजा रिपु कुमार की हत्या कर आरोप है़
तीनों की हत्या चार अगस्त की सुबह को पोखरामा गांव में ही कर दी गयी थी़ इस संबंध में एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. जल्द ही सभी अभियुक्तों को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी. इसके साथ ही एसडीपीओ ने बताया कि कांड में नामजद जेल में बंद शालीग्राम सिंह उर्फ खपरू सिंह एवं उसके बेटे सुरो सिंह को रिमांड पर लेकर पूछताछ के लिए कोर्ट में आवेदन दिया गया है, जल्द ही दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version