परेड पूर्वाभ्यास में हो रही परेशानी
जलजमाव . शहर का तीनों खेल मैदान बारिश के कारण है अव्यवस्थित केआरके व गांधी मैदान के मेंटेनेंस में सरकारी राशि प्रतिवर्ष खर्च की जाती है इसके बावजूद कहीं कीचड़, कहीं घास ताे कहीं जलजमाव की समस्या बनी हुई है. लखीसराय : शहर की आबादी तेजी से बढ़ती ही जा रही है लेकिन युवाओं, छात्रों […]
जलजमाव . शहर का तीनों खेल मैदान बारिश के कारण है अव्यवस्थित
केआरके व गांधी मैदान के मेंटेनेंस में सरकारी राशि प्रतिवर्ष खर्च की जाती है इसके बावजूद कहीं कीचड़, कहीं घास ताे कहीं जलजमाव की समस्या बनी हुई है.
लखीसराय : शहर की आबादी तेजी से बढ़ती ही जा रही है लेकिन युवाओं, छात्रों को व्यवस्थित खेल का मैदान नहीं मिल पाया है. केआरके व गांधी मैदान को संवारने को लेकर प्रतिवर्ष सरकारी राशि का खर्च भी मैदान को व्यवस्थित रूप नहीं दे पाया है. नतीजतन समाहरणालय के समीप अवस्थित गांधी मैदान में आठ अगस्त से ही निर्धारित स्वतंत्रता दिवस समारोह पर होने वाली परेड, सलामी आदि का अभ्यास कार्य बाधित हो रहा है. गिनती के दो तीन दिन शेष हैं
व नगर परिषद द्वारा गुरुवार को गांधी मैदान में साफ सफाई का कार्य प्रारंभ कराया गया है. जबकि तत्कालीन जिलाधिकारी सुनील कुमार ने लगभग एक माह पूर्व ही हुए तैयारी संबंधी बैठक में इसको व्यवस्थित रखने का निर्देश दिया था. इसके लिये नौ अगस्त की डेट लाइन भी तय की गयी थी. खर्च होना भी तय है लेकिन विभागीय लापरवाही से परेड अभ्यास में परेशानी हो रही है. जिला मुख्यालय में आर लाल कॉलेज, केआरके व गांधी मैदान अवस्थित है. प्राय: सभी धार्मिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ खेल गतिविधियों के लिये इन्हीं तीन मैदान का सहारा लिया जाता रहा है. मैदान में पानी जमा हो जाने के कारण परेड पूर्वाभ्यास बुरी तरह प्रभावित है.