सदर अस्पताल में बागवानी के लिए बहाल होंगे माली
रोगी कल्याण समिति की बैठक में लिया गया निर्णय लखीसराय : शुक्रवार को सिविल सर्जन कार्यालय में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता स्वयं सिविल सर्जन डॉ राजकिशोर प्रसाद कर रहे थे. बैठक में सदर अस्पताल के सौंदर्यीकरण के लिए संविदा पर एक माली को बहाल करने का निर्णय लिया […]
रोगी कल्याण समिति की बैठक में लिया गया निर्णय
लखीसराय : शुक्रवार को सिविल सर्जन कार्यालय में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता स्वयं सिविल सर्जन डॉ राजकिशोर प्रसाद कर रहे थे. बैठक में सदर अस्पताल के सौंदर्यीकरण के लिए संविदा पर एक माली को बहाल करने का निर्णय लिया गया़ वहीं अस्पताल प्रांगण में स्थित पोस्टमार्टम हाउस के बगल में निर्माणाधीन ओपीडी भवन को पूरा करने के लिए पत्राचार करने की बात कही गयी़ समिति ने यह भी निर्णय लिया कि लाचार व बेबस रोगियों के लिए सदर अस्पताल में दवा उपलब्ध नहीं रहने पर बाहर के मेडिकल दुकान से सामंजस्य बनाकर दवा उपलब्ध करायी जाय. इसके अलावा संविदा पर बहाल एंबुलेंस चालक सुजीत दास एवं ड्रेसर उदय कुमार का सेवा विस्तार करने का निर्णय लिया गया़ वहीं ड्रेसर व चालक के बकाया वेतन का जल्द भुगतान करने का आश्वास दिया गया़
नप अध्यक्ष की ओर से मौजूद उनके प्रतिनिधि सह पूर्व वार्ड पार्षद जॉन मिल्टन पासवान ने नप की ओर सदर अस्पताल में दो हाइमास्ट लाइट लगाने का आश्वासन दिया. वहीं नप के द्वारा अस्पताल में पड़े कचरे को समय-समय पर नहीं उठाये जाने की बात पर इस दिशा में कार्रवाई करने भी आश्वासन दिया़ इसके अलावा सितंबर महीने के प्रथम सप्ताह में सभी अस्पताल कर्मियों द्वारा अस्पताल परिसर में एक-एक पौधा लगाने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ मुकेश कुमार, प्रबंधक नंद किशोर भारती, रोगी कल्याण समिति के सदस्य सह डीएवी स्कूल के पूर्व प्राचार्य सकलदेव सिंह, अधिवक्ता मो हसनात खां, नरेश प्रसाद यादव, रवींद्र कुमार, मीरा राज, गंगिया देवी सहित अन्य उपस्थित थे.