पदाधिकारियों पर शिकंजा कसते ही गायब मशीन पहुंची जिमखाना
लखीसराय : जिला अतिथिगृह स्थित जिमखाना से महीनों पूर्व गायब हुए ट्रेडमिल मशीन को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार(डालसा)के के सचिव उमाशंकर के आवेदन पर सीजेएम द्वारा मशीन गायब करने को लेकर जिले के दो पदाधिकारियों पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिये जाने के बाद बुधवार को मशीन पुन: अपने स्थान पर पहुंचा दिया […]
लखीसराय : जिला अतिथिगृह स्थित जिमखाना से महीनों पूर्व गायब हुए ट्रेडमिल मशीन को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार(डालसा)के के सचिव उमाशंकर के आवेदन पर सीजेएम द्वारा मशीन गायब करने को लेकर जिले के दो पदाधिकारियों पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिये जाने के बाद बुधवार को मशीन पुन: अपने स्थान पर पहुंचा दिया गया है. यहां बताते चलें कि जिला अतिथिशाला स्थित जिमखाना से छह माह पूर्व एक कीमती ट्रेडमिल मशीन गायब कर दी गयी थी.
जिला अतिथिगृह स्थित जिमखाना से ट्रेडमिल मशीन गायब होने की आरटीआइ के तहत सूचना मांगे जाने के बाद मशीन गायब होने का मामला उजागर हुआ था. जिसके बाद डालसा के रिटेनर अधिवक्ता रजनीश कुमार ने प्राप्त सूचना के आलोक में डालसा सचिव उमाशंकर को लिखित शिकायत कर जनहित में कार्रवाई करने का अनुरोध किया. इसपर डालसा सचिव ने जिला खेल पदाधिकारी परिमल एवं नजारत उपसमाहर्ता मुकेश कुमार से आलोक में जांच प्रतिवेदन की मांग की थी.
जिसे दोनों पदाधिकारियों द्वारा उपलब्ध नहीं कराये जाने पर सचिव ने पुन: स्मार पत्र भेजा जिसे खेल पदाधिकारी ने लेने से मना कर दिया था़ इसके बाद डालसा सचिव ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी को मंगलवार आवेदन देकर इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश देने का अनुरोध किया था, जिस पर सीजेएम ने कवैया थाना को उपरोक्त दोनों पदाधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश जारी किया था़ इससे संबंधित खबर अखबारों में प्रकाशित होते ही आनन-फानन में बुधवार की सुबह एक ठेला पर लादकर मशीन को जिला अतिथिगृह स्थित जिमखाना में पहुंचाया गया़
इस संबंध में आवेदनकर्ता सह डालसा के रिटेनर अधिवक्ता रजनीश कुमार ने बताया कि बुधवार की
सुबह ठेला पर लादकर मशीन को अतिथिगृह पहुंचाया गया है़ जिसे अब जिमखाना में स्थापित कर दिये जाने की संभावना है.
महीनों पूर्व जिला अतिथिगृह स्थित जिमखाना से कीमती ट्रेडमिल मशीन थी गायब
मंगलवार को डालसा सचिव ने सीजेएम से कार्रवाई करने के निर्देश का किया अनुरोध
मंगलवार को ही सीजेएम ने कवैया थाना को मशीन गायब को ले दो पदाधिकारियों पर प्राथमिकी दर्ज करने का दिया था निर्देश
बुधवार को प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश की खबर प्रकाशित होने पर बुधवार की सुबह में गायब मशीन को पहुंचायी गयी जिमखाना