पिता को प्रताड़ित करने वाले पुत्र को डालसा ने किया तलब

लखीसराय : पुत्र और पुत्रवधू से प्रताड़ित 80 वर्ष वृद्ध के आवेदन पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार लखीसराय ने संज्ञान लेते हुए पुत्र को प्राधिकार में तलब किया है. जिला के बडहिया प्रखंड स्थित इंदुपूर निवासी तनिक सिंह ने डालसा लखीसराय से शिकायत करते हुए अपने पुत्र और पुत्रवधू पर आरोप लगाते हुए कहा है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2017 6:25 AM

लखीसराय : पुत्र और पुत्रवधू से प्रताड़ित 80 वर्ष वृद्ध के आवेदन पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार लखीसराय ने संज्ञान लेते हुए पुत्र को प्राधिकार में तलब किया है. जिला के बडहिया प्रखंड स्थित इंदुपूर निवासी तनिक सिंह ने डालसा लखीसराय से शिकायत करते हुए अपने पुत्र और पुत्रवधू पर आरोप लगाते हुए कहा है कि दोनों मिलकर हम उन्हें व उनकी पत्नी को काफी प्रताड़ित करते हैं. शारीरिक आर्थिक और मानसिक रूप से भी तंग करते हुए मारपीट करता है.

तनिक सिंह के आवेदन पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार लखीसराय के सचिव श्री उमाशंकर ने तत्काल संज्ञान लेते हुए उसके पुत्र को प्राधिकार में तलब किया है साथ ही प्राधिकार के रिटेनर अधिवक्ता रजनीश कुमार एवं स्थानीय पारा लीगल वोलेंटियर मुकेश कुमार को तत्काल आवेदक के आवास पर भेज कर वृद्ध आवेदक को लीगल ऐड पहुंचाने का निर्देश दिया. रजनीश कुमार स्थानीय पारा लीगल भोलेनटियर के साथ जाकर मामला को समझा और अपना प्रतिवेदन सचिव को समर्पित किया.

उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने भी पुत्र गौरव सिंह के विरूद्ध शिकायत की और माता-पिता को प्रताड़ित करने के आरोप को सही बताया. इतना ही नहीं लोगों ने यह भी कहा कि तनीक सिंह के बड़े पुत्र रवि सिंह जो पटना में रहते हैं द्वारा माता-पिता को जो रुपये भेजा जाता है, उसे भी गौरव सिंह जबरन छीन लेता है. सचिव ने कहा कि वृद्ध को हर संभव सहायता दिया जायेगा और उन्हें आवश्यकता पड़ने पर कानूनी सहायता भी उपलब्ध करवायी जायेगी, जिससे वे सम्मानपूर्वक जीवन यापन कर सके.

Next Article

Exit mobile version