लखीसराय/कजरा : नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए एक बीस वर्षीय युवक की गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी़ कजरा थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाका रामतलीगंज-शिवडीह गांव के बीच मुख्य पथ पर गुरुवार की देर रात घटना को अंजाम दिया गया. शुक्रवार की सुबह जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर कजरा थाना पहुंची. मृतक के पास मौजूद पर्स से बरामद पहचान पत्र से उसकी शिनाख्त शिवडीह निवासी स्व महेश राम के पुत्र सह ऑटो चालक सन्नी उर्फ सोनू राम के रूप में की गयी. नक्सलियों ने सनी के सिर पर दो व शरीर में दो
Advertisement
नक्सलियों ने युवक की गोली मार कर की हत्या
लखीसराय/कजरा : नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए एक बीस वर्षीय युवक की गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी़ कजरा थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाका रामतलीगंज-शिवडीह गांव के बीच मुख्य पथ पर गुरुवार की देर रात घटना को अंजाम दिया गया. शुक्रवार की सुबह जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची […]
नक्सलियों ने युवक…
गाली मारी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. सन्नी की हत्या करने के बाद नक्सलियों ने उसके शव के पास तीन पर्चा फेंका. इसमें उसे पार्टी विरोधी व पुलिस का दलाल बताया गया. हालांकि पुलिस पदाधिकारियों ने पर्चा देखने के बाद प्रथमदृष्टया उसे नक्सली पर्चा मानने से इंकार किया. इधर, घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक अरविंद ठाकुर, अपर पुलिस अधीक्षक अभियान पवन कुमार उपाध्याय, एसडीपीओ पंकज कुमार कजरा थाना पहुंचे और शव का मुआयना किया़ घटना के संबंध में कजरा थाना पुलिस से विस्तृत जानकारी लेने के बाद एसपी श्री ठाकुर ने बताया कि प्रथमदृष्टया एक नक्सली वारदात प्रतीत हो रहा है. उन्होंने बताया कि मृतक का भी नक्सलियों के साथ-साथ सांठगांठ होने की जानकारी मिली है. मृतक सन्नी का टाउन थाना क्षेत्र के कांड संख्या 285/17 के गौतम कुमार सिन्हा हत्याकांड में गिरफ्तार गगन पासवान के साथ सांठगांठ था. दोनों नक्सली का एरिया कमांडर बालेश्वर कोड़ा के साथ नजदीकी रहा था. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार दो नक्सलियों के शिनाख्त पर गौतम के शव को भी रामतलीगंज पहाड़ की तराई में जमीन के अंदर से बरामद किया गया था. उन्होंने बताया कि मृतक को एसएलआर में इस्तेमाल किये जाने वाली चार गोली मारी गयी है, लेकिन गोली का इस्तेमाल कट्टे में भी किया जा सकता है. पुलिस प्रत्येक बिंदुओं पर जांच कर रही है. एसपी ने बताया कि पुलिस व सीआरपीएफ जवान लगातार क्षेत्र में कांबिंग ऑपरेशन चला कर नक्सलियों पर दबाव बना रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement