किशोरी ने की आत्महत्या
पीरीबाजार : पीरीबाजार थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव में रविवार की देर शाम एक 12 वर्षीय सातवीं कक्षा की छात्रा ने पंखा में फांसी का फंदा लगा लटकर कर अपनी जान दे दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पीरीबाजार पुलिस ने सोमवार की सुबह शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय […]
पीरीबाजार : पीरीबाजार थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव में रविवार की देर शाम एक 12 वर्षीय सातवीं कक्षा की छात्रा ने पंखा में फांसी का फंदा लगा लटकर कर अपनी जान दे दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पीरीबाजार पुलिस ने सोमवार की सुबह शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय सदर अस्पताल भेज दिया़ इस संबंध में पीरीबाजार थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में कांड संख्या 117/17 के तहत यूडी केस दर्ज किया गया है़
उन्होंने हत्या के कारणों के संबंध में जानकारी से इंकार किया. इधर, ग्रामीण सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार धर्मा-कर्मा पर्व के बाद उसके पिता अरूण महतो ने किसी बात पर उसको डांटा था, जिसके बाद पिता के बाहर जाने पर उसने गुस्से में आकर इतने बड़े कदम को उठाया. ग्रामीणों ने बताया कि मृतका की मां आंगनबाड़ी सेविका है तथा बांकी समय में ट्यूशन करती है. घटना के समय वह घर के बाहर बरामदे में ट्यूशन पढ़ा रही थी मृतका तीन बहन व एक भाई में सबसे छोटी थी़