छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब जब्त, एक गिरफ्तार
सूर्यगढ़ा : पुलिस अधीक्षक अरविंद ठाकुर द्वारा प्राप्त निर्देश एवं सूचना के आधार पर सूर्यगढ़ा पुलिस ने गुरुवार को सूर्यगढ़ा थाना से महज सौ गज दूर तिलकनगर सूर्यगढ़ा स्थित गया राम के पुत्र प्रमोद राम के घर छापेमारी कर एक बैग में रखे 96 पीस 180 एमएल ब्लेक पश्चिम बंगाल मेडल व्हीस्की जब्त किया. पुलिस […]
सूर्यगढ़ा : पुलिस अधीक्षक अरविंद ठाकुर द्वारा प्राप्त निर्देश एवं सूचना के आधार पर सूर्यगढ़ा पुलिस ने गुरुवार को सूर्यगढ़ा थाना से महज सौ गज दूर तिलकनगर सूर्यगढ़ा स्थित गया राम के पुत्र प्रमोद राम के घर छापेमारी कर एक बैग में रखे 96 पीस 180 एमएल ब्लेक पश्चिम बंगाल मेडल व्हीस्की जब्त किया. पुलिस ने बीआर 09 डब्ल्यू 4204 नंबर की एक होंडा बाइक भी जब्त किया. मामले में तिलकनगर सूर्यगढ़ा निवासी सुबोध राम के पुत्र राजा कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष गौतम कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस द्वारा की गयी छापेमारी में शराब की खेप बरामद हुआ.
सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर की गयी छापेमारी में प्रमोद राम के घर से एक बैग में रखा गया 90 पीस 180 एमएल टेट्रा पैक शराब जब्त किया गया. जबकि छह पीस शराब राजा कुमार की बाइक से बरामद हुआ. एएसआइ नंदकिशोर प्रसाद, गोविंद प्रसाद के साथ सशस्त्र बल के जवान छापेमारी में शामिल थे. जानकारी के मुताबिक बैग में शराब की खेप को दो बेडसीट से ढ़क कर रखा गया था. बैग से लिपस्टिक आदि बरामद होने से अनुमान लगाया जाता है कि इस अवैध कारोबार में किसी महिला का सहयोग भी लिया गया. एक पखवारा पूर्व प्रभात खबर ने सूर्यगढ़ा बाजार में अवैध शराब कारोबार का उद्भेदन करते हुए खबर का प्रमुखता के साथ प्रकाशन किया था.