सूर्यगढ़ा : माणिकपुर ओपी के कोनीपार गांव में भैंस के चारा खाने को लेकर ऊपजे विवाद में सहोदर भाई ने अपने भाई-भौजाई को पीटकर जख्मी कर दिया. मामले को लेकर कोनीपार निवासी डोमन यादव का पुत्र संजय यादव उर्फ डिंगो यादव ने सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 172/17 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है जिसमें सहोदर भाई कन्हैया यादव एवं सुजीत यादव दोनों पिता डोमन यादव के अलावे कन्हैया यादव की पत्नी रंजू देवी को नामजद किया गया है.
घटना सात सितंबर की सुबह साढ़े छह बजे की है. घटना की सुबह संजय यादव अपने घर के आगे पक्की सड़क के बगल में भैंस के नाद में चारा डाल रहा था. उसके मंझले भाई कन्हैया यादव का भैंस नाद में चारा खाने लगा. शिकायत करने पर उक्त तीनों लोगों ने संजय यादव एवं उसकी पत्नी प्रमिला देवी के साथ मारपीट की. जानकारी से मारने की नियत से सिर पर लाठी से हमला किया जिससे संजय यादव एवं उसकी पत्नी का सिर फट गया.