6887 मामलों का हुआ निष्पादन

लखीसराय : जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन जिला सत्र न्यायाधीश मदन किशोर कौशिक, जिला सत्र न्यायाधीश द्वितीय रंजीत कुमार सिंह, सीजेएम नारायण दास शर्मा, एसीजीएम मनीष द्विवेदी, जिला विधिक संघ के अध्यक्ष रमेश प्रसाद आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कुल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2017 5:23 AM

लखीसराय : जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन जिला सत्र न्यायाधीश मदन किशोर कौशिक, जिला सत्र न्यायाधीश द्वितीय रंजीत कुमार सिंह, सीजेएम नारायण दास शर्मा, एसीजीएम मनीष द्विवेदी, जिला विधिक संघ के अध्यक्ष रमेश प्रसाद आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कुल सात बेंचों के माध्यम कुल 6887 मामलों की सुनवाई की गयी. डालसा के सचिव उमाशंकर ने बताया कि बैंकिंग, जमीन विवाद, विद्युत बिल विपत्र , श्रम संसाधन एवं अपराध को लेकर कुल 6887 मामले आये. जिस पर सुनवाई करते हुए मामले का निबटारा किया गया.

लोक अदालत में सबसे अधिक बैंकों के रिकवरी मामले की सुनवाई की गयी. जिसमें कुल 6200 मामले थे. इसमें 405 मामलों पर सुनवाई कर निबटारा किया गया. समझौता के आधार पर राशि के रूप में कुल 2 करोड़ 3 लाख 26 हजार 349 रुपये प्राप्त हुए. वहीं अपराध के 217 मामला आया. इसमें 31 का निष्पादन आर्थिक दंड के रूप में किया गया. जिससे 2500 रूपये प्राप्त हुए. वहीं एमएसीटी संबंधित कुल 15 मामला पेश किया गया. इसमें 3 मामलों का निष्पादन किया गया. इसमें भी कुल 10 लाख 45 हजार रुपये की प्राप्ति हुई. अपराध के कुल 245 लंबित मामले लोक अदालत में पेश किया गया. इसमें 34 मामला का निष्पादन करते हुए 10 लाख 47 हजार 500 रुपये की प्राप्ति हुई है.

Next Article

Exit mobile version