दो पक्षों के बीच मारपीट, आधा दर्जन घायल
कवैया थाना क्षेत्र के काली पहाड़ी क्षेत्र की है घटना लखीसराय : रविवार की संध्या शहर के कवैया थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 33 स्थित जयनगर काली पहाड़ी क्षेत्र में भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट में दोनों पक्षों से आधा दर्जन व्यक्ति घायल हो गये़ जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में […]
कवैया थाना क्षेत्र के काली पहाड़ी क्षेत्र की
है घटना
लखीसराय : रविवार की संध्या शहर के कवैया थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 33 स्थित जयनगर काली पहाड़ी क्षेत्र में भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट में दोनों पक्षों से आधा दर्जन व्यक्ति घायल हो गये़ जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है़ घटना के संबंध में सदर अस्पताल में भरती घायल कृष्णनंदन मंडल ने बताया कि उनकी पत्नी प्रमिला देवी ने वर्ष 1989 में रामराज शर्मा को अपनी जमीन में से एक कट्ठा जमीन बेची थी़
अब रामराज शर्मा एक कट्ठे जमीन की जगह पौने दो कट्ठे जमीन पर अपना निर्माण कार्य शुरू किया, जिसका विरोध करने पर विरोधी पक्ष मारपीट करने लगे़ घटना की जानकारी मिलने पर कवैया थाना पुलिस भी सदर अस्पताल पहुंच घायलों का बयान ली़ इस संबंध में कवैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है़ घायलों में एक पक्ष से कृष्णनंदन मंडल का पुत्र राजकुमार मंडल, पोता विकास एवं बहु अनीता देवी देवी घायल हैं वहीं दूसरे पक्ष से रामराज शर्मा, उनका पुत्र मुकेश कुमार एवं मुकेश शर्मा घायल हैं.