उमस भरी गर्मी में यात्री हुए हलकान
लखीसराय. किऊल जमालपुर रेलखंड के बीच ट्रेनों के परिचालन ठप होने के कारण यात्री उमस भरी गर्मी एवं कड़ी धूप में व्याकुल हो उठे. कम दूरी जाने वाले यात्री सड़क मार्ग से अपने गंतव्य तक पहुंच गये. वहीं पटना, बाढ़, सियालदह, दिल्ली आदि जाने वाले यात्री इधर से उधर भटकते रहे. यात्री कभी कंट्रोल रूम […]
लखीसराय. किऊल जमालपुर रेलखंड के बीच ट्रेनों के परिचालन ठप होने के कारण यात्री उमस भरी गर्मी एवं कड़ी धूप में व्याकुल हो उठे. कम दूरी जाने वाले यात्री सड़क मार्ग से अपने गंतव्य तक पहुंच गये. वहीं पटना, बाढ़, सियालदह, दिल्ली आदि जाने वाले यात्री इधर से उधर भटकते रहे.
यात्री कभी कंट्रोल रूम तो कभी पूछताछ कार्यालय से ट्रेन खुलने की जानकारी लेते रहे. वहीं खोमचे व पानी बेचने वाले हॉकर ने जमकर कमाई की. पानी बेचने वाले हॉकर के पास पानी का स्टॉक तक खत्म हो गया.
ट्रेन जाम के कारण परीक्षा नहीं दे सका युवक
पीरीबाजार . किऊल-जमालपुर रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहने से किऊल-जमालपुर डीएमयू 73422 डाउन सवारी गाड़ी से यात्री करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. साढ़े घंटे से अधिक समय तक ट्रेन परिचालन बाधित रहने के कारण यात्री भीषण गरमी में इधर-उधर भटकते नजर आये. इस बाबत पटना निवासी छात्र रविश कुमार ने बताया कि जमालपुर परीक्षा देने जाना है, लेकिन जाम के कारण परीक्षा छुट जायेगी.