विद्युत के जर्जर तार के कारण हो रहे हादसे
लखीसराय : विद्युत के जर्जर तार के कारण आये दिन शॉट सर्किट से आग लगने एवं करंट से लोगों को घायल होने की घटना लगातार घट रही है. कई जगह जर्जर तार के करंट से लोगों को झुलसने एवं पशुओं की मौत होने की घटना घट रही है. इसका मुख्य कारण है कि बिजली उपभोक्ता […]
लखीसराय : विद्युत के जर्जर तार के कारण आये दिन शॉट सर्किट से आग लगने एवं करंट से लोगों को घायल होने की घटना लगातार घट रही है. कई जगह जर्जर तार के करंट से लोगों को झुलसने एवं पशुओं की मौत होने की घटना घट रही है. इसका मुख्य कारण है कि बिजली उपभोक्ता द्वारा एक विद्युत पोल पर से टोका फंसा कर अपने अपने घर में बिजली उपयोग कर रहे हैं. रविवार की रात को रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के तेतरहट मे शॉट सर्किट से आग लगने की खबर है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि एक ही विद्युत पोल से कई घरों में बिजली जलाया जाता था जिसके कारण शॉट सर्किट से आग लग गयी. वहीं इससे पूर्व भी सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी श्याम सिंह के एक मवेशी, टाउन थाना क्षेत्र के गढ़ी विशनपुर निवासी महेंद्र यादव के पुत्र अनिल कुमार जर्जर तार होने के कारण जख्मी हो गया. विद्युत परियोजना कार्यपालक पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि जर्जर तार हटा कर कवर वाले तार दिया जा रहा है. जिसमें टोका से बिजली जलाने की गुंजाइश नहीं है.