जब्त बालू को डंप करने के लिए जमीन की है दरकार

लखीसराय : राज्य सरकार द्वारा बालू खनन पर लिए जा रहे कड़े स्टेप के बाद से जिला प्रशासन अवैध बालू खनन पर लगाम लगाने को लेकर हर एक कार्रवाई करने में जुटा हुआ है. ऐसे में लगातार अवैध बालू परिवहन करते वाहन के साथ बालू भी जब्त किया जा रहा है. जिसे सहेज कर रखना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2017 5:01 AM

लखीसराय : राज्य सरकार द्वारा बालू खनन पर लिए जा रहे कड़े स्टेप के बाद से जिला प्रशासन अवैध बालू खनन पर लगाम लगाने को लेकर हर एक कार्रवाई करने में जुटा हुआ है. ऐसे में लगातार अवैध बालू परिवहन करते वाहन के साथ बालू भी जब्त किया जा रहा है. जिसे सहेज कर रखना भी आवश्यक हो गया है. मंगलवार को समाहरणालय मे डीएम अमित कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में संपन्न खनन विभाग के टास्क फोर्स की बैठक में यह मामला प्रमुखता से उठाया गया.

इस संबंध में डीएम श्री कुमार ने पांच एकड़ जमीन गैरमजरूआ आम उपलब्ध कराने को लेकर एडीएम को पत्र भेजने को कहा है, जबकि डीएम ने बालू खनन मामले को लेकर की जा रही वाहन चेकिंग के अतिरिक्त सभी तीनों संबंधित पदाधिकारियों को समन्वय स्थापित कर औचक छापेमारी करने का निर्देश दिया है. इसकी हर हाल मे गोपनीयता बरकरार रखते हुए छापेमारी, जब्ती, गिरफ्तारी की प्रतिदिन सूचना जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने को कहा है.

एसपी अरविंद ठाकुर ने अभियान को लेकर पर्याप्त सुरक्षा बल उपलब्ध कराये जाने की बात कही है. इसके अतिरिक्त विभिन्न थानों द्वारा कार्रवाई मे लापरवाही बरतने के मामले पर भी चर्चा हुई. डीएम ने मामले की जांच कर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया. बैठक में जिला खनन विकास पदाधिकारी राजेश कुमार, डीटीओ अरविंद कुमार, वन विभाग के रेंजर, वरीय उप समाहर्ता मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version