एक मरा, दूसरा गंभीर लखीसराय : बाइक सवार युवक ट्रक से ठोकर खाकर गिरा, यात्री बस ने रौंदा

सूर्यगढ़ा : लखीसराय-सूर्यगढ़ा एनएच-80 पर स्थानीय थाना क्षेत्र के बोरना गांव के समीप एक ट्रक को ओवरटेक कर आगे निकलने के चक्कर में विपरित दिशा से आ रही बस की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गयी. जबकि, दूसरा घायल हो गया़ युवक की शिनाख्त सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के धनौरी मुसहरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2017 5:37 AM

सूर्यगढ़ा : लखीसराय-सूर्यगढ़ा एनएच-80 पर स्थानीय थाना क्षेत्र के बोरना गांव के समीप एक ट्रक को ओवरटेक कर आगे निकलने के चक्कर में विपरित दिशा से आ रही बस की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गयी. जबकि, दूसरा घायल हो गया़ युवक की शिनाख्त सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के धनौरी मुसहरी निवासी लुखर मांझी के पुत्र रामजस मांझी के रूप में की गयी,

जबकि घायल युवक खंजर मांझी के पुत्र मिथुन मांझी (29) को इलाज के लिए लखीसराय टाउन थाना चौक स्थित एक निजी क्लीनिक में कराया गया है़ घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बोरना गांव के समीप एनएच -80 को जाम कर दिया़

बाइक सवार रामजस मांझी अपने साथी मिथुन मांझी के साथ लखीसराय से अपने घर धनौरी जा रहा था़ इसी दौरान बोरना गांव के पास एक ट्रक को ओवर टेक करने के चक्कर में पहले ट्रक से टकरा. इसी दौरान विपरित दिशा से आ रही मुंगेर-रांची बस की चपेट में आने से रामजस मांझी की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद मुंगेर-रांची बस को
एक मरा, दूसरा…
टाउन थाना पुलिस ने लखीसराय में सवारियों को उतारकर जब्त कर लिया. इधर, जाम की खबर मिलते ही मेदनीचौकी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, सूर्यगढ़ा थाना के एएसआइ गया प्रसाद, पूर्व मुखिया सह जिप सदस्य प्रतिनिधि पंकज कुमार, जदयू राज्य कार्यकारिणी सदस्य अति पिछड़ा प्रकोष्ठ गणेश कुमार ने मौके पर पहुंच लोगों को समझाने-बुझाने के बाद जाम हटवाया़ इस दौरान लगभग दो घंटे से अधिक समय तक एनएच-80 पर जाम की स्थिति बनी रही और दोनों दिशाओं से गाड़ियों की कतारें लग गयी़ वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लखीसराय भेजा गया.

Next Article

Exit mobile version