बेटिकटों पर कसा शिकंजा

शुक्रवार की सुबह शताब्दी एक्सप्रेस से उतरकर अचानक एसीएम के नेतृत्व में टीटीई के समूह ने लखीसराय स्टेशन पर चलाया अभियान लखीसराय : मालदा मंडल के सहायक वाणिज्य प्रबंधक एस भट्टाचार्य के नेतृत्व में टीटीई के एक समूह शुक्रवार को अचानक लखीसराय रेलवे स्टेशन पहुंच टिकट चेकिंग अभियान शुरू कर दिया़ जिससे बेटिकट यात्रियों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2017 4:50 AM

शुक्रवार की सुबह शताब्दी एक्सप्रेस से उतरकर अचानक एसीएम के नेतृत्व में टीटीई के समूह ने लखीसराय स्टेशन पर चलाया अभियान

लखीसराय : मालदा मंडल के सहायक वाणिज्य प्रबंधक एस भट्टाचार्य के नेतृत्व में टीटीई के एक समूह शुक्रवार को अचानक लखीसराय रेलवे स्टेशन पहुंच टिकट चेकिंग अभियान शुरू कर दिया़ जिससे बेटिकट यात्रियों के साथ-साथ लखीसराय स्टेशन पर ड्यूटि पर तैनात रेलकर्मियों में भी हड़कंप मच गया़
शुक्रवार की सुबह एसीएम श्री भट्टाचार्य के नेतृत्व में टीटीई का समूह पटना-हावड़ा जन शताब्दी एक्सप्रेस से लखीसराय स्टेशन पहुंचा था़ लखीसराय पहुंचते ही टीटीई के समूह ने प्लेटफार्म संख्या एक के प्रवेश द्वार पर टिकट चेकिंग अभियान चलाना शुरू किया़ इस दौरान एसीएम स्वयं बिना टिकट लिये प्लेटफार्म प्रवेश करने वाले यात्रियों से टिकट लेकर ही यात्रा करने की अपील भी कर रहे थे़ जिस कारण जहां शताब्दी आने से पूर्व स्टेशन पर मौजूद तीनों टिकट काउंटर खाली पड़ा था वहीं एसीएम के पहुंचते ही तीनों काउंटर पर बुकिंग कलर्क मौजूद दिखायी देने लगे और यात्री भी कतारबद्ध हो टिकट लेते दिखायी पड़ने लगे.
एसीएम के नेतृत्व में टीटीई का समूह लगभग एक घंटे तक लखीसराय स्टेशन पर लोगों को टिकट लेकर यात्रा करने को लेकर जागरूक करता रहा. जिसके बाद 13236 डाउन दानापुर-साहेबगंज इंटरसीटी एक्सप्रेस से दल किऊल चला गया़ लखीसराय से किऊल के बीच इंटरसीटी में दल के सदस्यों ने एसी कोच में अनाधिकृत यात्रा कर रहे पांच लोगों से जुर्माना भी वसूला़ इस संबंध में एसीएम श्री भट्टाचार्य ने बताया कि शुक्रवार को अचानक लखीसराय स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया गया था,
जिसकी जानकारी स्थानीय रेलकर्मियों को भी नहीं दी गई थी. उन्होंने बताया कि अचानक अभियान की वजह से फोर्स की भी व्यवस्था नहीं की गई थी जिस वजह से सघन टिकट चेकिंग अभियान नहीं चलाया गया़ हल्का टिकट चेकिंग अभियान के साथ ही लोगों टिकट लेकर यात्रा करने के लिए जागरूक किया गया़

Next Article

Exit mobile version