घर से हजारों की चोरी
लखीसराय : शहर के वार्ड नं 19 अवस्थित ओझवा पोखर के समीप चोरों ने एक घर का ताला तोड़ कर नगदी सहित हजारों की संपति चुरा ली. कवैया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार वार्ड 19 निवासी बीसो मंडल अपने पुत्र का ऑपरेशन को लेकर परिवार साथ बरबीघा गये हुए […]
लखीसराय : शहर के वार्ड नं 19 अवस्थित ओझवा पोखर के समीप चोरों ने एक घर का ताला तोड़ कर नगदी सहित हजारों की संपति चुरा ली. कवैया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार वार्ड 19 निवासी बीसो मंडल अपने पुत्र का ऑपरेशन को लेकर परिवार साथ बरबीघा गये हुए थे. शुक्रवार को वापस लौटने पर दरवाजे का ताला टूटा पाया और सामान सब उल्टा पुल्टा पाया. कवैया ओपी के दारोगा लव सिंह को पीड़ित श्री मंडल ने बताया कि चोरों ने घर में रखे 5 हजार रुपये , 30 हजार का जेवर एवं बर्तन व कपड़ा चुरा लिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.