भतीजे ने पानी गिराया तो चाकू घोंप मार डाला

दुखद . सूर्यगढ़ा थाने के सैदपुरा गांव की घटना चाचा की जमीन पर पानी गिराये जाने की वजह से हुआ था विवाद लखीसराय : सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के सैदपुरा गांव में शुक्रवार की देर शाम चाचा ने भतीजे के पेट में कचिया (घांस काटने वाला) घोंपकर हत्या कर दी. दोनों में जमीन पर पानी गिराने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2017 4:51 AM

दुखद . सूर्यगढ़ा थाने के सैदपुरा गांव की घटना

चाचा की जमीन पर पानी गिराये जाने की वजह से हुआ था विवाद
लखीसराय : सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के सैदपुरा गांव में शुक्रवार की देर शाम चाचा ने भतीजे के पेट में कचिया (घांस काटने वाला) घोंपकर हत्या कर दी. दोनों में जमीन पर पानी गिराने को लेकर हुए विवाद हुआ था. बताया जा रहा है कि अत्यधिक रक्तस्राव होने से भतीजे की सदर अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही मौत हो गयी थी.
जानकारी के अनुसार सैदपुरा गांव में उमेश पासवान (42 वर्ष)पिता सच्चू पासवान के घर का पानी उसके चाचा मकेश्वर पासवान (52 वर्ष) पिता स्व जगदीश पासवान की जमीन पर गिरने की बात को लेकर शुक्रवार की संध्या चाचा-भतीजा में विवाद शुरू हो गया़ इसमें चाचा मकेश्वर पासवान द्वारा कचिया लेकर उमेश पासवान के पेट में घोंप दिया गया़ इसके बाद भतीजे के पेट से खून निकलता देख मकेश्वर पासवान फरार हो गया. इधर, उमेश के पेट से खून निकलता देख परिवार वाले उसे लेकर लखीसराय सदर अस्पताल पहुंचे लेकिन अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही अत्यधिक रक्तस्राव हो जाने से उसकी मौत हो गयी. इस संबंध में एसपी अरविंद ठाकुर ने बताया कि चाचा मकेश्वर पासवान के द्वारा उमेश पासवान के पेट में कचिया घोंप दिये जाने से उमेश की मौत हो गयी. पुलिस मकेश्वर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है़

Next Article

Exit mobile version