कीमतों में उछाल पर जीएसटी की मार से सोना व्यवसाय फीका

विगत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष दो हजार तक बढ़ चुकी हैं सोने के कीमत बाजार में सोना की उपलब्धता में कमी आते ही छोटे-छोटे ज्वेलरी निर्माता का कार्य प्रभावित त्योहार के दिनों में भी सोने का व्यवसाय पूरी तरह फीका लखीसराय : पिछले सप्ताह सोना की कीमत में एक बारगी लगभग एक हजार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2017 7:00 AM

विगत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष दो हजार तक बढ़ चुकी हैं सोने के कीमत

बाजार में सोना की उपलब्धता में कमी आते ही छोटे-छोटे ज्वेलरी निर्माता का कार्य प्रभावित

त्योहार के दिनों में भी सोने का व्यवसाय पूरी तरह फीका

लखीसराय : पिछले सप्ताह सोना की कीमत में एक बारगी लगभग एक हजार की मूल्य वृद्धि एवं जीएसटी लागु होने को लेकर सोने का व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हुआ है़ जिसमें बड़े व्यवसायी के साथ-साथ छोटे ज्वेलरी दुकानदारों को अधिक परेशानी झेलनी पड़ रही है. पिछले साल दुर्गापूजा से दीपावली के दौरान जहां सोने का भाव 26 हजार 500 रुपये प्रति भर था तो इस वर्ष 16 कैरेट सोने का भाव 30 हजार 500 रुपये के आसपास जा पहुंचा है. ऐसे में पर्व त्योहार के दिनों में भी सोने का व्यवसाय पूरी तरह फीका पड़ा हुआ है़

जिसमें जीएसटी को लेकर भी मंदी छाने की बात कही जा रही है़ फिलहाल सोने के जेवर का दाम 28 हजार 500 रुपये चल रहा है. लखीसराय चेंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव सह ज्वेलरी व्यवसायी सुवीन कुमार वर्मा ने बताया कि दाम में एकाएक बढ़ोत्तरी होने के कारण ग्राहकों को सोने का भाव गिरने की आस लगी हुई है,जिसका इंतजार किया जा रहा है़ जबकि ज्वेलरी निर्माण को लेकर बाहर से सोना खरीदगी में जीएसटी नंबर की आवश्यकता पड़ रही है़ पिछले सप्ताह लगभग एक हजार की बढ़ोत्तरी के बाद से व्यवसाय पूरी तरह मंदा पड़ गया है़ पुरानी बाजार के स्वर्णकार प्रदीप कुमार वर्मा ने बताया कि जीएसटी को लेकर भी व्यवसाय पर मंदी छाया है.

सोना की खरीदारी करके लाने के दौरान कहीं भी पकड़े जाने पर भय लगा रहता है़ जबकि इसकी मात्रा को लेकर बिना जीएसटी नंबर लिये कोई सुनवायी नहीं होती है़ ऐसे में पूर्व से रखे सोने पर ही ज्वेलरी का व्यवसाय किया जा रहा है़ नया बाजार बड़ी दुर्गास्थान स्थित ज्वेलरी दुकानदार प्रमोद कुमार वर्मा बताते हैं कि सोना व्यवसाय जीएसटी को लेकर पूर्व से ही मंदी का दौर से गुजर रहा था, ऊपर से पिछले सप्ताह हुई मूल्य वृद्धि से यह और भी प्रभावित हुआ है़ पर्व त्योहार को लेकर व्यवसाय चमकने के कोई आसान नजर नहीं आ रहे हैं. नया बाजार महावीर स्थान स्थित ज्वेलरी दुकानदार प्रवीण कुमार सोनी ने अभी मंदी का दौर जारी रहने की बात बताते हुए कहा कि पूर्व में भी सोना के भाव में उतार-चढ़ाव होता आया है़ परंतु नोटबंदी के उपरांत बाजार में सोना की उपलब्धता में कमी आते ही छोटे-छोटे ज्वेलरी निर्माता का कार्य भी प्रभावित हो गया है़ दीपावली तक कुछ स्थिति सुधरने के आसार बन सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version