करंट लगने से वृद्ध की मौत
मेदनीचौकी : स्थानीय थाना क्षेत्र के मेदनीचौकी गांव में मंगलवार की सुबह करंट से रामबालक मिश्र की मौत हो गयी. परिवारिक सूत्रों के मुताबिक रामबालक मिश्र अहले सुबह अपने मकान से बाहर निकले. बाहर खड़े आइसक्रीम साइकिल का उन्होंने स्पर्श किया. उसमें करंट प्रवाहित था. जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इस संबंध […]
मेदनीचौकी : स्थानीय थाना क्षेत्र के मेदनीचौकी गांव में मंगलवार की सुबह करंट से रामबालक मिश्र की मौत हो गयी. परिवारिक सूत्रों के मुताबिक रामबालक मिश्र अहले सुबह अपने मकान से बाहर निकले. बाहर खड़े आइसक्रीम साइकिल का उन्होंने स्पर्श किया. उसमें करंट प्रवाहित था. जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इस संबंध में मेदनीचौकी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने अनभिज्ञता प्रकट की और कहाकि संभव है कि करंट लगा हो और मर गया हो और थाना में सूचना देना जरूरी नहीं समझा हो.