चेन पुलिंग से परेशानी
लखीसराय : दानापुर रेल डिवीजन के किऊल- मननपुर के बीच महत्वपूर्ण ट्रेनों का चेन पुलिंग से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. पटना से होकर आने वाली महत्वपूर्ण ट्रेन का वैक्यूम किऊल एवं मननपुर के बीच होना आम बात बनी हुई है. खास कर साप्ताहिक ऐसे मेल व एक्सप्रेस ट्रेन का वैक्यूम किया जाता […]
लखीसराय : दानापुर रेल डिवीजन के किऊल- मननपुर के बीच महत्वपूर्ण ट्रेनों का चेन पुलिंग से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. पटना से होकर आने वाली महत्वपूर्ण ट्रेन का वैक्यूम किऊल एवं मननपुर के बीच होना आम बात बनी हुई है. खास कर साप्ताहिक ऐसे मेल व एक्सप्रेस ट्रेन का वैक्यूम किया जाता है, जिसमें आरपीएफ का एस्कॉर्ट पार्टी नहीं होता है.
ट्रेन के किऊल स्टेशन से खुलते ही बंशीपुर, महेशलेटा, मननपुर आदि स्टेशनों के बीच चेन पुलिंग कर लोग उतरते हैं. कभी कभी कुछ मेल व एक्सप्रेस ट्रेन के चेन पुलिंग होने से जमुई पहुंचने में घंटो लग जाता है. इस प्रकार के चेन पुलिंग से जीआरपी एस्कॉर्ट पार्टीको कोई मतलब नहीं होता है.
बोले अधिकारी
किऊल आरपीएफ के अवर निरीक्षक बलवंत कुमार का कहना है कि चेन पुलिंग के खिलाफ दानापुर डिवीजन के अधिकारियों की शिकायत पर कार्रवाई की जाती है. चेन पुलिंग से प्रभावित ट्रेन के गार्ड दानापुर को शिकायत करता है. जिसके बाद स्थानीय आरपीएफ द्वारा कार्रवाई की जाती है. तब तक ट्रेन दूर चली जाती है. वहीं दूसरी ओर आरपीएफ में मेन पावर की कमी के कारण भी एस्कॉर्ट प्रभावित होता है.