9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किऊल से बालू उठाव का होगा दूसरा टेंडर

बालू उत्खनन की सूचना िदये जाने पर किशनपुर घाट पहुंचे एसपी किशनपुर, हसनपुर व भलुई घाट पर डंप बालू को उठवाने का आग्रह लखीसराय : पुलिस अधीक्षक अरविंद ठाकुर ने गुरुवार को सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के किशनपुर स्थित किऊल नदी घाट का औचक निरीक्षण किया़ जानकारी के अनुसार किशनपुर से एक महिला द्वारा एसपी श्री […]

बालू उत्खनन की सूचना िदये जाने पर किशनपुर घाट पहुंचे एसपी

किशनपुर, हसनपुर व भलुई घाट पर डंप बालू को उठवाने का आग्रह
लखीसराय : पुलिस अधीक्षक अरविंद ठाकुर ने गुरुवार को सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के किशनपुर स्थित किऊल नदी घाट का औचक निरीक्षण किया़ जानकारी के अनुसार किशनपुर से एक महिला द्वारा एसपी श्री ठाकुर को फोन पर नदी घाट से ट्रैक्टर के द्वारा बालू उठाव किये जाने की सूचना दी गयी थी़ सूचना देने वाली महिला ने एसपी से आग्रह किया था कि वे इस संबंध में थाना की पुलिस को जानकारी दिये बिना घाट पहुंचे़
इस पर एसपी ने महिला को आश्वस्त किया कि थाना की पुलिस व स्वयं वे एक साथ घाट पहुंचेंगे. हालांकि एसपी के पहुंचने की सूचना के बाद एसपी के पहुंचने से पूर्व ही नदी घाट से सभी ट्रैक्टर भाग निकले थे. इस संबंध में एसपी ने बताया कि उनके आने के बाद लोगों में यह विश्वास जगा है कि एसपी को फोन करने पर वे स्वयं भी पहुंच सकते हैं. एसपी ने कहा कि किशनपुर घाट पर लगभग 25 ट्रक बालू डंप किया हुआ उन्होंने पाया, जिसके बाद उन्होंने अन्य घाटों की जानकारी लिया, जिसमें नाथ पब्लिक स्कूल के पीछे हसनपुर घाट व चानन के भलुई स्थित घाट पर भी इतनी ही मात्रा में बालू डंप किये जाने की जानकारी मिली़ जिस पर उन्होंने जिलाधिकारी से बात कर सभी जगहों से बालू का उठाव कराकर जब्त कराने की बात कही है. उन्होंने कहा कि सभी डंप किया गया बालू सरकारी संपत्ति है़ इसके साथ ही एसपी ने बताया कि वे प्रदेश के मुख्य सचिव से बुधवार को पटना में मुलाकात कर किऊल नदी से बालू का दूसरा टेंडर कराये जाने का आग्रह किया है, जिससे क्षेत्र के लोगों को रोजगार के साथ ही विकास कार्य के लिए बालू उचित मात्रा में मिल सके. उन्होंने कहा कि इससे बालू की अवैध तस्करी पर भी स्वयं रोक लग जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें