विभूति एक्सप्रेस से भारी मात्रा में शराब बरामद

रेल एसपी के निर्देश पर जीआरपी ने चलाया ट्रेनों में सर्च आपरेशन लखीसराय : किऊल एवं झाझा जीआरपी के जवानों किऊल रेल डीएसपी सियाराम प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में मंगलवार की रात चार टीमों में बंटकर क्षेत्र से गुजरने वाली लगभग आधा दर्जन ट्रेनों में शराब तस्करी के खिलाफ सघन सर्च अभियान चलाया़ सर्च अभियान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2017 4:29 AM

रेल एसपी के निर्देश पर जीआरपी ने चलाया ट्रेनों में सर्च आपरेशन

लखीसराय : किऊल एवं झाझा जीआरपी के जवानों किऊल रेल डीएसपी सियाराम प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में मंगलवार की रात चार टीमों में बंटकर क्षेत्र से गुजरने वाली लगभग आधा दर्जन ट्रेनों में शराब तस्करी के खिलाफ सघन सर्च अभियान चलाया़ सर्च अभियान के दौरान जीआरपी जवानों ने हावड़ा से आने वाली 12333 अप विभूति एक्सप्रेस ट्रेन के शयनयान एवं जेनरल बॉगी से चार बैगों से भारी मात्रा में देशी व विदेशी शराब बरामद की गयी़
इस संबंध में रेल डीएसपी श्री गुप्ता एवं पुलिस निरीक्षक सह किऊल रेल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जीआरपी जवानों की टीम जसीडीह स्टेशन से ही 12333 अप विभूति एक्सप्रेस में शराब की ट्रेसिंग लेनी शुरू कर दी थी़ झाझा रेलवे स्टेशन से किऊल स्टेशन के बीच तकरीबन एक घंटे से अधिक समय तक सर्च अभियान के दौरान एक साधारण बॉगी एवं एक शयनयान बॉगी से ट्रॉली, पिट्ठू बैग व थैला से 750 एमएल रायल स्टैग की 32 बोतल, मैक्डोवेल की 3 बोतल एवं 180 एमएल की 220 पैकेट ब्लैक डिलक्स कंपनी की फ्रुटी पैक विस्की के साथ ही 200 एमएल की झारखंड निर्मित 380 पाउच देशी मशालेदार शराब बरामद किया गया़ डीएसपी ने बताया कि शराब बरामद करने वालों में किऊल थाना के एसआई बीके राय, एएसआई विजय कुमार, एएसआई छोटे लाल एवं झाझा रेल थाना के एएसआई रामचंद्र सिंह, राजकुमार, शिवनारायण, अरूण प्रजापति समेत अन्य जीआरपी व बीएमपी के जवान छापेमारी दल में शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version