लखीसराय : टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत गढ़ी विशनपुर गांव स्थित एनएच 80 पर सोमवार की सुबह बाइक एवं साइकिल की टक्कर में दो युवक घायल हो गया़ घायलावस्था में दोनों युवकों को गांव के ही एक चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया, जिसमें से एक की हालत की गंभीरता को देखते हुए उसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया़
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अुनसार सोमवार की सुबह लखीसराय से बाइक से दो युवक सूर्यगढ़ा की ओर जा रहे थे़ इस बीच एक साइकिल सवार के बीच सड़क पर आ जाने से दोनों में टक्कर हो गयी़ जिसमें बाइक सवार सूर्यगढ़ा के जगदीशपुर निवासी चुनचुन महतो के पुत्र सूरज कुमार(18) एवं साइकिल सवार गढ़ीविशनपुर निवासी मो़ खखरू का पुत्र मो़ फैयाज घायल हो गया़ सूरज को गंभीर चोटें आयी है.