खुशी -खुशी जीवनयापन कर रहे थे सुजीत – प्रियंका

लखीसराय : शादी के समय साथ जीने-मरने की कसम खाने वाले पति-पत्नी के बीच महज एक ने पति की जान ले ली. यह वाक्या कवैया थाना क्षेत्र के संसार पोखर के पास का है. जहां किराये के मकान में रहकर पत्नी प्रियंका किसी निजी विद्यालय में कार्यरत थी जबकि उसका पति सुजीत कुछ कामधाम कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2017 3:30 AM

लखीसराय : शादी के समय साथ जीने-मरने की कसम खाने वाले पति-पत्नी के बीच महज एक ने पति की जान ले ली. यह वाक्या कवैया थाना क्षेत्र के संसार पोखर के पास का है. जहां किराये के मकान में रहकर पत्नी प्रियंका किसी निजी विद्यालय में कार्यरत थी जबकि उसका पति सुजीत कुछ कामधाम कर दोनों अपना जीवनयापन खुशी से कर रहे थे लेकिन सोमवार की सुबह फाेन रिसीव को लेकर पति-पत्नी के बीच तू-तू-मैं-मैं शुरू हो गयी और बात हाथापाई तक पहुंच गयी .

जानकारी के अनुसार पति सुजीत अपनी पत्नी को रविवार को कई बार फोन किया लेकिन किसी काम में व्यस्त रहने की वजह से पत्नी प्रियंका ने मोबाइल रिसीव नहीं कर सकी. वहीं सोमवार की सुबह उसका पति सुजीत घर पहुंचा और फोन रिसीव नहीं करने का कारण पूछने लगा जिस पर दोनों के बीच कहासुनी के बाद हाथपाई होने लगी उस वक्त पत्नी प्रियंका

चाकू से नारियल काट रही थी और संयोग से चाकू पति के सीने में समा गया और जमीन पर गिरते ही पत्नी दंग रह गयी, फिर लोगों के सहयोग से अस्पताल ले जाया गया जहां मृत घोषित कर दिया गया. दोनों को एक पुत्र व एक पुत्री है जो अपने माता-पिता के बीच होते झगड़े को समझ नहीं पा रही थी.

Next Article

Exit mobile version