छाती में चाकू लगने से पति की मौत

घटना. आपसी विवाद में पति-पत्नी में हुई थी हाथापाई पति के फोन को रिसीव नहीं करने को लेकर विवाद में हाथापाई के दौरान चाकू लगने से पति की मौत हो गयी. लखीसराय : पति-पत्नी के झगड़े में सोमवार की सुबह चाकू लगने से पति की मौत हो गयी, घटना के बाद पुलिस ने पत्नी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2017 3:30 AM

घटना. आपसी विवाद में पति-पत्नी में हुई थी हाथापाई

पति के फोन को रिसीव नहीं करने को लेकर विवाद में हाथापाई के दौरान चाकू लगने से पति की मौत हो गयी.
लखीसराय : पति-पत्नी के झगड़े में सोमवार की सुबह चाकू लगने से पति की मौत हो गयी, घटना के बाद पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार करने के साथ ही घटना में प्रयुक्त चाकू को बरामद कर लिया है़ घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह पचना रोड स्थित वार्ड संख्या 17 में किराये के मकान में रह रहे सुजीत पांडेय की पत्नी प्रियंका देवी के साथ विवाद शुरू हुआ और विवाद देखते-देखते ही हाथापाई पर उतर आया़ प्रियंका के अनुसार झगड़ा शुरू होने के वक्त वह घर में नारियल छिल रही थी
तथा हाथापाई के दौरान नारियल छिलने वाला चाकू उसके पति के सीने में समा गया. जिसके बाद सुजीत को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित करार दिया. प्रियंका के अनुसार उसके पति नवरात्र करने के बाद अपने गांव शेखपुरा जिला के कोरमा थाना क्षेत्र के अवगिल चारे चले गये थे़ वहां से उन्होंने उसे फोन किया और काम की वजह से वह फोन नहीं उठा सकी थी़ जिससे नाराज उसके पति सोमवार की सुबह घर पहुंच उससे झगड़ा करने लगे थे. इधर, पुलिस ने घटना के बाद प्रियंका को गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया तथा मामले की छानबीन में जुट गयी है. इस संबंध में एसपी अरविंद ठाकुर ने बताया कि घटना में प्रयुक्त चाकू को बरामद कर लिया गया है तथा पत्नी को गिरफ्तार कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है़

Next Article

Exit mobile version