रोटरी क्लब ने सोनू के हृदय ऑपरेशन कराने का उठाया बीड़ा

लखीसराय : जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित सदर प्रखंड के मोरमा गांव निवासी मो मकसूद आलम का पांच वर्षीय पुत्र सोनू के इलाज व ऑपरेशन का जिम्मा रोटरी क्लब ने उठाया है़ आर्थिक रूप से कमजोर मकसूद के पुत्र सोनू जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित है, चिकित्सकों के अनुसार हृदय में सूराख है. जिसके इलाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2017 4:09 AM

लखीसराय : जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित सदर प्रखंड के मोरमा गांव निवासी मो मकसूद आलम का पांच वर्षीय पुत्र सोनू के इलाज व ऑपरेशन का जिम्मा रोटरी क्लब ने उठाया है़ आर्थिक रूप से कमजोर मकसूद के पुत्र सोनू जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित है, चिकित्सकों के अनुसार हृदय में सूराख है. जिसके इलाज व ऑपरेशन काफी खर्च बताया गया

जिसे कराने में उसका परिवार असमर्थ था. इसकी जानकारी मिलने के बाद रोटरी क्लब लखीसराय के चार्टर अध्यक्ष डॉ रामानुज प्रसाद सिंह के पहल पर क्लब के सदस्य उसकी मदद करने के लिए आगे बढ़े और सोनू के ऑपरेशन का बीड़ा उठाते हुए उसका पूरा खर्च रोटरी क्लब की ओर से करने का निर्णय लिया़ गुरुवार को सोनू के परिजनों के साथ उसकी इलाज के लिए आगे की कार्रवाई को लेकर रोटरी क्लब के सदस्यों ने एक बैठक की़ जिसकी अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन अरविंद कुमार भारती ने किया़

इस संबंध में रोटरी अध्यक्ष रोटेरियन अजय कुमार एवं सचिव डॉ संतोष कुमार ने बताया कि रोटरी क्लब लखीसराय इस तरह के सामाजिक कार्यों के लिए हमेशा तत्पर रहती है़ उन्होंने कहा कि ‘गिफ्ट ऑफ लाइफ’ थीम के अंतर्गत रोटरी क्लब नि:सहाय एवं आर्थिक रूप से काफी कमजोर बच्चे सोनू का नि:शुल्क ऑपरेशन का जिम्मा उठाया है. हृदय रोग से ग्रसित सोनू का ऑपरेशन दिल्ली के प्रतिष्ठित संस्थान एस्कॉर्ट हॉस्पीटल में कराया जायेगा. मौके पर सोनू एव उसके माता-पिता के साथ क्लब के सदस्य डॉ अरुण कुमार, डॉ अनंत शंकर, रोटेरियन दिनेश कुमार, पंकज कुमार आदि उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version