नशाखुरानी गिरोह का सदस्य धराया

आरपीएफ किऊल पोस्ट व आरपीएफ सीआइबी गया ने संयुक्त अभियान के तहत किऊल स्टेशन से किया गया गिरफ्तार लखीसराय : आरपीएफ किऊल पोस्ट निरीक्षक पंकज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में किऊल आरपीएफ एवं आरपीएफ गया के क्राइम इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम ने गुरुवार की देर रात स्टेशन पर सर्च अभियान के दौरान नशाखुरानी गिरोह के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2017 4:19 AM

आरपीएफ किऊल पोस्ट व आरपीएफ सीआइबी गया ने संयुक्त अभियान के तहत किऊल स्टेशन से किया गया गिरफ्तार

लखीसराय : आरपीएफ किऊल पोस्ट निरीक्षक पंकज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में किऊल आरपीएफ एवं आरपीएफ गया के क्राइम इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम ने गुरुवार की देर रात स्टेशन पर सर्च अभियान के दौरान नशाखुरानी गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्त के पास से पुलिस ने नशाखुरानी में इस्तेमाल किये जाने वाले एटीवान टेबलेट, क्रीम बिस्कुट सहित कई अन्य सामग्री बरामद की गयी है़ इस संबंध में जानकारी देते हुए आरपीएफ निरीक्षक श्री गुप्ता ने बताया कि विगत 28 सितंबर को नवादा जिला के अतौवा गांव के निवासी नितिन साव का पुत्र धर्मेंद्र कुमार साव विशाखापतनम से अर्नाकूलम एक्सप्रेस से किऊल आया था.
किऊल से नवादा जाने के लिए संध्या में 53429 अप रामपुरहाट गया पैसेजंर पकड़ा था़ ट्रेन पकड़ने से पूर्व ट्रेन के संबंध में जानकारी लेने पूछताछ कार्यालय पहुंचने पर उसकी गिरफ्तार अभियुक्त घनश्याम से मुलाकात हुई थी, जिसमें घनश्याम ने अपने आपको भी नवादा जाने की बात कह उसके साथ ट्रेन में सवार हो गया और आमने-सामने की सीट पर दोनों बैठ गये थे़ किऊल से ट्रेन खुलने के बाद घनश्याम ने क्रीम के बिस्कुट का पैकेट खोलकर स्वयं भी बिस्कुट खाने लगा और धर्मेंद्र को भी बिस्कुट खाने को दिया.
पहले तो धर्मेंद्र ने बिस्कुट खाने से मना कर दिया लेकिन घनश्याम के लगातार आग्रह के बाद धर्मेंद्र ने उससे दो बिस्कुट ले ली़ बिस्कुट खाने के बाद लखीसराय से गाड़ी खुलने तक धर्मेंद्र बेहोश हो गया़ जिसके बाद घनश्याम धर्मेंद्र का सारा सामान लूटकर फरार हो गया़ गिरफ्तार घनश्याम के अनुसार वह सारा सामान लेकर वारसलीगंज में ट्रेन से उतर गया.
वहीं बेहोशी की अवस्था में धर्मेंद्र को गया में आरपीएफ व जीआरपी की टीम ने ट्रेन से उतारने के बाद उसके परिजनों को इसकी सूचना दी़ इसके बाद परिजन द्वारा उसे लेकर अस्पताल में इलाज कराया़ अस्पताल से ठीक होकर आने के बाद गुरुवार को धर्मेंद्र साव किऊल पहुंच जीआरपी थाना में घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी, जिसके बाद जीआरपी एवं आरपीएफ द्वारा मामले में जांच शुरू करते हुए स्टेशन पर भी सर्च अभियान शुरू कर दिया़
इसी क्रम में आरपीएफ किऊल एवं पूर्व से पहुंची आरपीएफ गया की सीआईबी टीम के सदस्यों ने पूछताछ कार्यालय के पास से पीड़ित द्वारा बताये गये हुलिये के आधार पर पूछताछ कार्यालय के पास से ही नशाखुरानी गिरोह के सदस्य नालंदा जिला के बिंद थाना अंतर्गत बकरा गांव निवासी दिनेश केवट के पुत्र घनश्याम कुमार उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया गया़
पूछताछ के बाद घनश्याम ने भी मामले में अपनी संलिप्ता स्वीकार की. जिसके पास से पीड़ित धर्मेंद्र कुमार साव का विशाखापतनम से किऊल तक का रिजर्वेशन टिकट सहित यात्रियों को बेहोश करने वाला चार पत्ता(प्रत्येक पत्ता में 30 टेबलेट), एटीवान टेबलेट मिला हुआ क्रीम का बिस्किट, पांच सादी कॉपी, वीवो कंपनी का मोबाइल व चार्जर, सूरज कुमार गाड़ी का लाइसेंस एवं मनीष केवट के नाम का ड्राइविंग लाइसेंस तथा एटीएम कार्ड आदि बरामद किया गया़
श्री गुप्ता ने बताया कि घनश्याम को गिरफ्तार करने के बाद आरपीएफ द्वारा उसे जीआरपी पुलिस को सौंप दिया गया़ सर्च अभियान के दौरान आरपीएफ किऊल पोस्ट के एएसआई देव यादव, आरक्षी अभिषेक कुमार, सीआईबी गया के एएसआई हरिनाथ प्रसाद, प्रधान आरक्षी विजय कुमार सिंह, आरक्षी महेंद्र चौधरी शामिल थे.
मोहल्ले की गलियां रखेंगे साफ तभी तो स्वस्थ होंगे बच्चे व आप

Next Article

Exit mobile version