बालू उठाव कर रहा जेसीबी युक्त ट्रैक्टर जब्त

बड़हिया कॉलेज घाट से आधा किलोमीटर पहले डंप कर रखा गया था बालू अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने छापेमारी कर की कार्रवाई लखीसराय : बड़हिया थाना क्षेत्र के गंगा नदी कॉलेज घाट से आधा किलोमीटर पूर्व डंप कर रखे हुए बालू का उठाव कर रहे जेसीबी युक्त ट्रैक्टर को गुरुवार को पुलिस ने जब्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2017 4:19 AM

बड़हिया कॉलेज घाट से आधा किलोमीटर पहले डंप कर रखा गया था बालू

अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने छापेमारी कर की कार्रवाई
लखीसराय : बड़हिया थाना क्षेत्र के गंगा नदी कॉलेज घाट से आधा किलोमीटर पूर्व डंप कर रखे हुए बालू का उठाव कर रहे जेसीबी युक्त ट्रैक्टर को गुरुवार को पुलिस ने जब्त कर लिया़ इस संबंध में बड़हिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर छापेमारी की गयी़ इसमें एक जेसीबीयुक्त ट्रैक्टर जब्त किया गया, हालांकि पुलिस के पहुंचते ही चालक भागने में सफल रहा़ उन्होंने बताया कि पुलिस ट्रैक्टर मालिक का पता लगा रही है जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. वहीं सूत्रों के अनुसार स्थानीय लोगों के द्वारा बुधवार को जिलाधिकारी को सूचना दिये जाने के बाद कार्रवाई की गई है़
वहीं जेसीबीयुक्त ट्रैक्टर जब्त होने के 48 घंटे बाद भी प्राथमिकी दर्ज नहीं होने से चर्चाओं का बाजार गरम है. यहां बता दें कि गंगा नदी में पानी कम होने पर ईंट भट्टा मालिकों द्वारा नदी से बालू निकाल एक जगह डंप किया जाता है़ वहीं नदी से बालू निकासी होने पर नदी की सतह में जगह-जगह गड्ढे बन जाते हैं जिससे पानी आने के समय में लोगों को अंदाजा नहीं मिलता है और डूबने की घटना होती रहती है.

Next Article

Exit mobile version