अपहरण का प्रयास, मांगी रंगदारी

झाझा : थाना क्षेत्र के सोहजना निवासी बीरेंद्र यादव ने अपहरण का प्रयास करने तथा रंगदारी मांगने को लेकर मामला दर्ज कराया है. बीरेंद्र यादव ने बताया कि बीते सोमवार की संध्या को हम अपने आवास के समीप स्थित सिंचाई कॉलोनी कैम्पस में टहल रहे थे. तभी सोहजना गांव निवासी नूनदेव यादव अज्ञात तीन आदमी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2017 4:28 AM

झाझा : थाना क्षेत्र के सोहजना निवासी बीरेंद्र यादव ने अपहरण का प्रयास करने तथा रंगदारी मांगने को लेकर मामला दर्ज कराया है. बीरेंद्र यादव ने बताया कि बीते सोमवार की संध्या को हम अपने आवास के समीप स्थित सिंचाई कॉलोनी कैम्पस में टहल रहे थे. तभी सोहजना गांव निवासी नूनदेव यादव अज्ञात तीन आदमी के साथ आकर मुझे पकड़ लिया.

नूनदेव यादव ने तुरंत कनपट्टी में पिस्तौल सटाते हुए बोला कि हल्ला करोगे तो जान से मार देंगे. उसने गालियां देते हुए बोला कि तुम्हारा बाप पैसा वाला बड़ा ठेकेदार है. हमलोगों को खाने- पीने के लिए तत्काल दो लाख रुपया रंगदारी के बतौर दो. तुम्हें पहले भी बोला था पैसा देने आज तक नहीं दिया है. इतना कहते हुए वे लोग मुझे खींचते हुए पश्चिम दिशा की ओर ले जाने लगा. इतने में मेरा बड़ा भाई जितेंद्र कुमार देख लिया और हल्ला करने लगा. तभी उक्त लोगों ने मेरे भाई के साथ मारपीट करने लगा. हो-हल्ला होने पर परिवार के अन्य सदस्यों को आते देख वे लोग पश्चिम की दिशा में भाग निकला.
भागने के क्रम में नूनदेव यादव ने कहा कि संयोग से आज तुम बच गया. यदि 10 हजार प्रत्येक माह रंगदारी नहीं दोगे तो इसका अंजाम बुरा होगा. पीड़ित ने बताया कि घटना से हम सभी परिवार के सदस्य सहमे हैं. इस बाबत पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सिधेश्वर पासवान ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version