शहर में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान
दुकानदारों ने फिर से अतिक्रमण कर सजायी दुकानें लखीसराय : किऊल पुल के नीचे से कवैया चौक तक नगर परिषद ने प्रशासन के सहयोग से अतिक्रमण हटाने का दौर चलाया. लेकिन दुकानदार भी जिद पकड़ कर फिर से वहीं अतिक्रमण कर अपनी दुकान लगा रहे हैं. मंगलवार को फुटपाथी दुकानदारों के साथ ही स्थायी दुकानदारों […]
दुकानदारों ने फिर से अतिक्रमण कर सजायी दुकानें
लखीसराय : किऊल पुल के नीचे से कवैया चौक तक नगर परिषद ने प्रशासन के सहयोग से अतिक्रमण हटाने का दौर चलाया. लेकिन दुकानदार भी जिद पकड़ कर फिर से वहीं अतिक्रमण कर अपनी दुकान लगा रहे हैं. मंगलवार को फुटपाथी दुकानदारों के साथ ही स्थायी दुकानदारों ने भी सड़क का अतिक्रमण कर भयमुक्त होकर अपनी दुकानें लगा ली. जिससे पैदल चलने वालों लोगों को परेशानी होने लगी है. सोमवार को नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार रजक,
प्रबंधक अमित कुमार ने प्रशासन के सहयोग से दर्जनों मजदूरों, जेसीबी मशीन के साथ किऊल पुल के नीचे से कवैया चौक तक दोनों साइड में लगे फुटपाथी दुकानदारों के समान उठा कर जब्त कर लिया और स्थायी दुकानदारों के आगे लगे शेड को भी हटा दिया था.लेकिन मंगलवार को ही सभी प्रकार के दुकानदारों ने अपने आगे अतिक्रमण कर दुकान लगा ली.