अवैध निकासी, लखनऊ की पुलिस पहुंची झाझा
झाझा : अनाधिकृत रूप से एटीएम से पैसे की निकासी की मामले को लेकर मंगलवार को उत्तरप्रदेश पुलिस आरोपित की खोज करने झाझा पहुंची. हालांकि लखनऊ पुलिस इस मामले को लेकर कुछ भी बताने से साफ तौर पर इनकार कर रही है. इस बाबत पुलिसनिरक्षिक सह थानाध्यक्ष सिधेश्वर पासवान ने बताया कि विगत दिनों में […]
झाझा : अनाधिकृत रूप से एटीएम से पैसे की निकासी की मामले को लेकर मंगलवार को उत्तरप्रदेश पुलिस आरोपित की खोज करने झाझा पहुंची. हालांकि लखनऊ पुलिस इस मामले को लेकर कुछ भी बताने से साफ तौर पर इनकार कर रही है. इस बाबत पुलिसनिरक्षिक सह थानाध्यक्ष सिधेश्वर पासवान ने बताया कि विगत दिनों में लखनऊ के बंर्था थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति के खाता से 32 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी है.
निकासी करने के बाद बैंक से निकासी की सूचना एसएमएस के माध्यम से रजस्टिर्ड मोबाइल नंबर पर पीड़ित को मिली. वह मोबाइल नंबर झाझा थाना क्षेत्र के ताराकुरा गांव के अंसार अंसारी का निकला. लखनऊ पुलिस अंसार अंसारी को नोटिस का तामिला करने के लिए झाझा आई थी. अंसार अंसारी को झाझा थाना बुलाकर लखनऊ पुलिस द्वारा सघन पूछताछ की गयी ओर नोटिस का तामिला कराकर लखनऊ पुलिस लौट गयी.