को-ऑपरेटिव निदेशक की हत्या से माहौल गमगीन
लखीसराय : विद्यापीठ पुल के समीप मुंगेर जमुई सेंट्रल को-ऑपरेटिव निदेशक रामाकांत यादव की हत्या के बाद किऊल खगौर का माहौल गमगीन बना हुआ है. वहीं विद्यापीठ, पुरानी बाजार एवं गढ़ी विशनपुर के चौक चोराहों पर लोगों की जुबान पर रामाकांत यादव की हत्या की चर्चा होती रही और चर्चाओं का बाजार गर्म रहा. स्वभाव […]
लखीसराय : विद्यापीठ पुल के समीप मुंगेर जमुई सेंट्रल को-ऑपरेटिव निदेशक रामाकांत यादव की हत्या के बाद किऊल खगौर का माहौल गमगीन बना हुआ है.
वहीं विद्यापीठ, पुरानी बाजार एवं गढ़ी विशनपुर के चौक चोराहों पर लोगों की जुबान पर रामाकांत यादव की हत्या की चर्चा होती रही और चर्चाओं का बाजार गर्म रहा. स्वभाव से मजाकिया, सामाजिक कार्यों में रुचि रखने वाले रामाकांत यादव की यकायक हत्या होने का अनुमान भी किसी को नहीं था. खगौर निवासी रामखेलावन यादव के इकलौता पुत्र रामाकांत के यहां वीरानी छायी है.
खगौर सहित हाकिमगंज, वृंदावन व गढ़ी विशनपुर में इस हत्या से आक्रोशित लोग एक ओर जहां पुलिस प्रशासन को कोस रहे हैं. वहीं हत्या को लेकर लोग मर्माहत भी है. हत्या का कारण का खुलासा अभी नहीं हो सका है, लेकिन मृतक के 19 वर्षीय पुत्र के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में कारण पंचयती ही बताया गया है.