चुनाव करा लौट रहे होमगार्ड की मौत

लखीसराय : मंगलवार को दानापुर-किऊल रेल खंड के लखीसराय स्टेशन पर एक होमगार्ड जवान की ट्रेन से गिर कर मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर कांटी के आरसी गांव के निवासी होमगार्ड तेज नारायण तिवारी लखीसराय में कार्यरत थे. पहले चरण के चुनाव के लिए वे रोहतास गये थे. सोमवार की रात मतदान करवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2014 2:45 AM

लखीसराय : मंगलवार को दानापुर-किऊल रेल खंड के लखीसराय स्टेशन पर एक होमगार्ड जवान की ट्रेन से गिर कर मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर कांटी के आरसी गांव के निवासी होमगार्ड तेज नारायण तिवारी लखीसराय में कार्यरत थे. पहले चरण के चुनाव के लिए वे रोहतास गये थे. सोमवार की रात मतदान करवा कर लौट रहे थे.

उन्हें लखीसराय में दूसरे चरण में मतदान में शामिल होना था. मुजफ्फरपुर से सोमवार को टाटा-छपरा एक्सप्रेस से वे लखीसराय आ रहे थे. वे यह ध्यान नहीं था कि लखीसराय में ट्रेन नहीं रुकती. लखीसराय स्टेशन पहुंचने पर ट्रेन की गति थोड़ी कम हुई, तो वे बैग लेकर नीचे उतर गये. इसी क्रम में ट्रेन की चपेट में आ गये. उनका पैर कट गया. इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. वहीं इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. जीआरपी किऊल थानाध्यक्ष डीएन पासवान ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है. मृतक हवलदार के परिवार वालों को सूचना दे दी गयी है. परिजनों के पहुंचने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version