पूर्व जिप सदस्य मिले केंद्रीय उद्योग मंत्री से
लखीसराय : सूर्यगढ़ा प्रखंड से जिप सदस्य सह इंटरनेशनल कॉलेज घोसैठ शासी निकाय के सचिव आशुतोष कुमार मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु से मुलाकात कर सूर्यगढ़ा के विकास की मांग को रखा़ श्री कुमार ने उद्योग मंत्री से सूर्यगढ़ा में शीतल दूध पैकेट उद्योग व चावल उद्योग लगाने की मांग रखी. […]
लखीसराय : सूर्यगढ़ा प्रखंड से जिप सदस्य सह इंटरनेशनल कॉलेज घोसैठ शासी निकाय के सचिव आशुतोष कुमार मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु से मुलाकात कर सूर्यगढ़ा के विकास की मांग को रखा़ श्री कुमार ने उद्योग मंत्री से सूर्यगढ़ा में शीतल दूध पैकेट उद्योग व चावल उद्योग लगाने की मांग रखी.
इस संबंध में श्री कुमार ने बताया कि उनकी मांग पर उद्योग मंत्री ने आइटीसी द्वारा सूर्यगढ़ा में दोनों उद्योग लगाने का आश्वासन दिया है़ श्री कुमार ने कहा कि यदि यह दोनों उद्योग सूर्यगढ़ा में स्थापित हो जाता है तो न सिर्फ सूर्यगढ़ा का विकास होगा बल्कि क्षेत्र में रोजगार का एक अवसर मिलेगा़ उन्होंने उद्योग मंत्री के द्वारा आश्वासन दिये जाने पर उनके प्रति आभार प्रकट किया.