जमीन विवाद में मारपीट डेढ़ लाख की छिनतई
ग्रामीणों ने घायलों को सदर अस्पताल में कराया भर्ती लखीसराय : टाउन थाना क्षेत्र के कछियाना गांव के पास रेलवे हॉल्ट से घर जा रहे एक व्यक्ति से जमीन विवाद में मारपीट कर जख्मी करते हुए उसके पास से एक लाख 55 हजार रुपये छीन लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. टाउन थानाध्यक्ष […]
ग्रामीणों ने घायलों को सदर अस्पताल में कराया भर्ती
लखीसराय : टाउन थाना क्षेत्र के कछियाना गांव के पास रेलवे हॉल्ट से घर जा रहे एक व्यक्ति से जमीन विवाद में मारपीट कर जख्मी करते हुए उसके पास से एक लाख 55 हजार रुपये छीन लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने घटना की जानकारी से इंकार करते हुए मामले की छानबीन किये जाने की बात कही है. कछियाना ग्रामवासी स्व ललित महतो के 50 वर्षीय पुत्र जख्मी रामजी महतो का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
घटना शुक्रवार की रात दस बजे के आसपास की बतायी जाती है. इस संबंध में जख्मी रामजी के साथ रहे उसका पतोहू अशोक महतो की पत्नी बेबी देवी ने बताया कि गांव के ही स्व गोपाल महतो की पत्नी से जमीन लिखाने लखीसराय गया था, जहां पैसा न लेकर घर पर लेने की बात कही. ट्रेन से कछियाना हॉल्ट पर उतर वे लोग गांव जा रहे थे. रास्ते में ही ग्रामीण स्व चंडी महतो के पुत्र गगन महतो एवं मनोज महतो द्वारा लाठी-डंडा से प्रहार कर पैसा छीन लिया गया. ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जख्मी रामजी महतो का सिर फट गया है.