छठव्रतियों के साथ नहाने गया बालक आहर में डूबा, मौत

रामगढ़ चौक : प्रखंड के शाहनगर स्थित आहर में छठ पर्व को लेकर स्नान करने पहुंची महिलाओं के साथ एक छह वर्षीय बालक की आहर के गहरे पानी में डूबने से मौत हो गयी़ प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहनगर निवासी प्रमोद यादव का 6 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार गांव की छठव्रतियों के साथ मंगलवार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2017 4:56 AM

रामगढ़ चौक : प्रखंड के शाहनगर स्थित आहर में छठ पर्व को लेकर स्नान करने पहुंची महिलाओं के साथ एक छह वर्षीय बालक की आहर के गहरे पानी में डूबने से मौत हो गयी़ प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहनगर निवासी प्रमोद यादव का 6 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार गांव की छठव्रतियों के साथ मंगलवार की सुबह स्नान करने के लिए गांव के भंडारकोण आहर गया हुआ था़

इसी दौरान स्नान करने के क्रम में सत्यम आहर के गहने पानी में समा गया़ जबतक उसके बचाव में लोग आहर के समीप पहुंचते तब तक सत्यम पानी में पूर्णत: डूब चुका था़ काफी खोजबीन के बाद जब सत्यम को पानी से बाहर निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी़ इस संबंध में सत्यम के दादा कैलू यादव ने रामगढ़ चौक थाना में आवेदन देकर कहा कि बच्चे की मौत में किसी का दोष नहीं है़ इसके साथ ही उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव को आवेदन देकर आपदा प्रबंधन विभाग के तहत सहायता दिलाने की मांग की है़ इस संबंध में रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि बच्चे की मौत के मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है़