बोगी को छोड़ दो किमी आगे बढ़ा अंग एक्सप्रेस का इंजन

किऊल स्टेशन से दो किलोमीटर आगे बढ़ एक घंटे रुकी रही ट्रेन स्टेशन प्रबंधक एसीपी की वजह से ट्रेन रुकने का बता रहे कारण लखीसराय : बुधवार की शाम 12254 डाउन भागलपुर-यशवंतपुर अंग एक्सप्रेस का इंजन किऊल स्टेशन से खुलकर लगभग दो किलोमीटर चलने के बाद अचानक ट्रेन से अलग हो गया़ जिस वजह से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2017 6:12 AM

किऊल स्टेशन से दो किलोमीटर आगे बढ़ एक घंटे रुकी रही ट्रेन

स्टेशन प्रबंधक एसीपी की वजह से ट्रेन रुकने का बता रहे कारण
लखीसराय : बुधवार की शाम 12254 डाउन भागलपुर-यशवंतपुर अंग एक्सप्रेस का इंजन किऊल स्टेशन से खुलकर लगभग दो किलोमीटर चलने के बाद अचानक ट्रेन से अलग हो गया़ जिस वजह से ट्रेन लगभग एक घंटे तक किऊल व बिछवे गांव के समीप समपार के बीच रुकी रही़ घटना की जानकारी मिलते ही किऊल से रेलवे तकनीशियन मौके पर पहुंच इंजन को पुन: ट्रेन से जोड़ गाड़ी को आगे के लिए रवाना किया़ रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भागलपुर से डीजल इंजन लेकर अंग एक्सप्रेस बुधवार की संध्या लगभग साढ़े चार बजे किऊल जंकशन के प्लेटफार्म संख्या 3 पर पहुंची.
जहां ट्रेन में डीजल इंजन की जगह इलेक्ट्रीक इंजन लगाकर लगभग पांच बजे किऊल जंकशन से यशवंतपुर के लिए रवाना हुई़ मिली जानकारी के अनुसार इलेक्ट्रीक इंजन के ट्रेन से सही रूप से नहीं जुड़ने की वजह से किऊल से ट्रेन के खुलकर लगभग दो किलोमीटर आगे बढ़ने के बाद इंजन ट्रेन से अलग हो गया़ पहले तो लोगों को लगा की किसी यात्री के द्वारा वैक्यूम काटे जाने की वजह से ट्रेन रुकी लेकिन बाद में ट्रेन से इंजन के अलग हो जाने की बात सामने आयी़
घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल रेलकर्मी सक्रिय हो मौके पर पहुंच इंजन को पुन: ट्रेन से जोड़ गाड़ी को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया़ इस दौरान डाउन ट्रेन पर एक घंटे तक परिचालन बाधित रहा़ मामले की पुष्टि करते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज कुमार गुप्ता ने कहा कि तकनीकी कारणों से ऐसा हुआ जिसे तत्काल ठीक कर ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया़ वहीं स्टेशन प्रबंधक सोने लाल सोरेन ने पहले ट्रेन के वैक्यूम काटे जाने की वजह से रूकने बात कही तथा बाद में मोबाइल उठाना बंद कर दिया़

Next Article

Exit mobile version