बिहार : …जब बाल विवाह करा रहे पंडित समेत पांच लोग लिए गये हिरासत में

लखीसराय : कवैया थाना क्षेत्र स्थित अष्टघट्टी मंदिर के प्रांगण में गुरुवार को बाल-विवाह कराते पंडित सहित वर-वधू पक्ष के लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया. कवैया के थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि एसपी अरविंद ठाकुर को किसी अज्ञात व्यक्ति ने अष्टघट्टी मंदिर में बाल विवाह कराये जाने की सूचना दी़ इसके बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2017 6:17 AM
लखीसराय : कवैया थाना क्षेत्र स्थित अष्टघट्टी मंदिर के प्रांगण में गुरुवार को बाल-विवाह कराते पंडित सहित वर-वधू पक्ष के लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया. कवैया के थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि एसपी अरविंद ठाकुर को किसी अज्ञात व्यक्ति ने अष्टघट्टी मंदिर में बाल विवाह कराये जाने की सूचना दी़
इसके बाद एसपी के निर्देश पर कवैया थाना पुलिस ने मंदिर में छापेमारी कर बाल-विवाह करा रहे पंडित मनोज चौबे सहित नगर पर्षद क्षेत्र वार्ड नंबर 29 निवासी लड़के के पिता परमानंद मंडल, मां नीरा देवी और लड़की के भाई चानन थाना क्षेत्र के महेशलेटा निवासी राजीव मंडल व उसकी पत्नी वर्षा देवी को हिरासत में लिया. सभी से पूछताछ की जा रही है. हालांकि उन पर अभी मामला दर्ज नहीं किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जानकारी अंचलाधिकारी को दी गयी है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार निर्णय लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version