VIDEO : बिहार के लखीसराय सड़क हादसे में एक बच्चे सहित दो की मौत, पांच घायल
लखीसराय: बड़हिया थाना क्षेत्र के डुमरी चौक स्थित एनएच 80 पर शनिवार की सुबह एक ट्रैक्टर द्वारा ऑटो में पीछे से टक्कर मार देने से हुए हादसे में एक आठ वर्षीय बालक सहित दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गये हैं. मरने वालों में एक जमुई जिला के सिकंदरा […]
लखीसराय: बड़हिया थाना क्षेत्र के डुमरी चौक स्थित एनएच 80 पर शनिवार की सुबह एक ट्रैक्टर द्वारा ऑटो में पीछे से टक्कर मार देने से हुए हादसे में एक आठ वर्षीय बालक सहित दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गये हैं. मरने वालों में एक जमुई जिला के सिकंदरा तथा दूसरा शेखपुरा जिला के पचना गांव का निवासी हैं. घटना के संबंध में घायलों ने बताया कि शेखपुरा जिला के पचना गांव से आनंदी महतो के दो पुत्र आदित्य राज, रवि दीप एवं पुत्री पूजा भारती के मुंडन के लिए परिवार के सदस्य ऑटो द्वारा सिमरिया घाट जा रहे थे.
जानकारी के मुताबिक रास्ते में डुमरी चौक के समीप ऑटो सड़क किनारे खड़ी कर कुछ लोग चाय पी रहे थे कि पीछे से एक ट्रैक्टर बैक करने के दौरान ऑटो में पीछे से धक्का मार दिया, जिससे ऑटो के पीछे सवार आनंदी महतो के बहनोई सिकंदरा निवासी सोनम महतो के पुत्र मनोज महतो(35 वर्षीय)एवं भाई अनिल महतो का 8 वर्षीय पुत्र रितिक रौशन गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी सदर अस्पताल पहुंचने से पूर्व मौत हो गयी, वहीं इस घटना में पांच अन्य लोग भी घायल हो गये़ जिनका इलाज सदर अस्पताल लखीसराय में किया गया़ घायलों में आनंदी महतो की पत्नी रंजू देवी, सकलदेव राम का पुत्र सौरभ कुमार, विजय राम की पत्नी गिरजा देवी, मृतक मनोज महतो की पुत्री मणिका एवं पुत्र आशीष कुमार शामिल हैं. घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर भागने में सफल रहा. इस संबंध में बड़हिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी है तथा कई अन्य घायल हुए हैं जिन्हें सदर अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है़ पुलिस ट्रैक्टर की तलाश कर रही है़
यह भी पढ़ें-
LIVE VIDEO : बिहार के सिमरिया कुंभ भगदड़ में 3 महिलाओं की मौत, नीतीश ने किया अनुदान का एलान