परिजनों की चीत्कार से आसपास का माहौल हुआ गमगीन

आनंदी महतो बार-बार अपनी छाती ठोकते हुए कहे जा रहे थे उनके परिवार को किसकी नजर लग गयी़ लखीसराय : शनिवार की सुबह बड़हिया थाना क्षेत्र के डुमरी चौक के समीप एनएच 80 पर ट्रैक्टर व ऑटो की टक्कर में एक बालक समेत दो लोगों की मौत सहित पांच लोगों के घायल होने की घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2017 7:16 AM

आनंदी महतो बार-बार अपनी छाती ठोकते हुए कहे जा रहे थे उनके परिवार को किसकी नजर लग गयी़

लखीसराय : शनिवार की सुबह बड़हिया थाना क्षेत्र के डुमरी चौक के समीप एनएच 80 पर ट्रैक्टर व ऑटो की टक्कर में एक बालक समेत दो लोगों की मौत सहित पांच लोगों के घायल होने की घटना के बाद परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था़ मृतक मनोज महतो की पत्नी जयंती देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था. वह रोते-रोते बार-बार बेहोश हुए जा रही थी.
वहीं आनंदी महतो बार-बार अपनी छाती ठोकते हुए कहे जा रहे थे उनके परिवार को किसकी नजर लग गयी़ वहीं मनोज महतो का पुत्र आशीष को तो अपने पिता की मौत पर विश्वास ही नहीं हो रहा था़ परिवार के सदस्यों के करूण क्रंदन की वजह से सदर अस्पताल में मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो रही थीं.
ज्ञात हो कि पड़ोसी जिला शेखपुरा के पचना गांव निवासी आनंदी महतो अपने दो पुत्र व एक पुत्री के मुंडन के लिए ऑटो रिजर्व कर सिमरिया घाट जा रहा था कि बड़हिया-लखीसराय एनएच 80 स्थित डुमरी चौक के समीप पीछे से एक ट्रैक्टर ने उसे ठोकर मार दिया वाहन पलट गया और उसपर सवार दो लोगों की मौत हो गयी थी.

Next Article

Exit mobile version