एसआइटी का गठन, तीन हिरासत में

48 घंटे बीत जाने के बाद भी अपहृत का सुराग नहीं हलसी के ककरौड़ी गांव के पास से हुआ था एलआइसी एजेंट का अपहरण लखीसराय/हलसी : हलसी थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव निवासी एलआइसी एजेंट महेंद्र कुमार गुप्ता के ककरौड़ी गांव के पास से हुए अपहरण मामले में 48 घंटे बीत जाने बाद भी पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2017 8:13 AM
48 घंटे बीत जाने के बाद भी अपहृत का सुराग नहीं
हलसी के ककरौड़ी गांव के पास से हुआ था एलआइसी एजेंट का अपहरण
लखीसराय/हलसी : हलसी थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव निवासी एलआइसी एजेंट महेंद्र कुमार गुप्ता के ककरौड़ी गांव के पास से हुए अपहरण मामले में 48 घंटे बीत जाने बाद भी पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है. पुलिस अधीक्षक ने अपहृत की सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस निरीक्षक सह टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन के नेतृत्व में एसआइटी टीम का गठन किया है़
इसमें हलसी थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद, चानन थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा, रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष पंकज झा शामिल हैं. एलआइसी एजेंट महेंद्र गुप्ता अपहरण कांड में पुलिस ने संदिग्ध तीन नवयुवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है़ हालांकि इस दिशा में पुलिस के पदाधिकारी कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं.
मुंगेर प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक विकास वैभव रविवार को जिला अतिथिगृह पहुंच एसपी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर अपहृत के बरामदगी के दिशा में कार्रवाई की जानकारी ली़ बैठक के बाद डीआइजी ने संवाददाताओं को बताया कि पुलिस अपनी ओर से अपहृत की बरामदगी के लिए हर संभव प्रयास कर रही है़
मोबाइल लोकेशन को ट्रेस करने में जुटी पुलिस :
हालांकि पुलिस अपहृत के मोबाइल लोकेशन को ट्रेस करने में जुटी है़ इसी बीच शनिवार की देर शाम अपहरणकर्ताओं ने अपहृत के ही मोबाइल से उसके परिजनों से 30 लाख रुपये फिरौती की मांग की़ इसके बाद अपहृत के परिजनों में भय का माहौल बन गया़ इधर, रविवार की सुबह एसपी अरविंद ठाकुर, एसडीपीओ पंकज कुमार पुलिस बल के साथ प्रतापपुर गांव पहुंच अपहृत महेंद्र गुप्ता के परिजनों से मुलाकात कर उनकी सकुशल बरामदगी का भरोसा दिलाया़ एसपी ने भावुक होते हुए परिजनों से कहा कि पुलिस अपनी ओर से हरसंभव प्रयास कर रही है़
वहीं परिजनों ने एसपी से कहा कि यदि रविवार की रात तक अपहृत महेंद्र की सकुशल बरामदगी नहीं होती है, तो परिजन व ग्रामीण लखीसराय के जमुई मोड़ पर धरना पर बैठ जायेंगे. इस दौरान एसपी के गांव पहुंचने पर सैकड़ों ग्रामीणों ने एसपी से इस दिशा में समुचित कार्रवाई तेज करने की मांग की़ मौके पर अपहृत के भाई रवींद्र कुमार गुप्ता, ग्रामीण विशुनदेव साव, कृष्णदेव महतो, भुनेश्वर पंडित, जय राम महतो सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version