108 लीटर देसी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

उत्पाद पुलिस द्वारा शुक्रवार शाम से शनिवार तक जिले के अलग-अलग क्षेत्र में छापामारी कर दो तस्कर के साथ 108 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 7:42 PM

लखीसराय. उत्पाद पुलिस द्वारा शुक्रवार शाम से शनिवार तक जिले के अलग-अलग क्षेत्र में छापामारी कर दो तस्कर के साथ 108 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है. इस संबंध में उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जिले के बीरूपुर थाना क्षेत्र के पाली गांव के बाहर हरूहर नदी किनारे से बोरे में 15-15 लीटर का पाउच बनाकर छिपाया हुआ 105 लीटर महुआ चुलाई शराब बरामद किया गया है. इस संबंध में अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. जबकि गुप्त सूचना के आधार पर टाउन थाना क्षेत्र के चरोखरा वार्ड नंबर 18 के दरोगी केवट के पुत्र नीरज कुमार को दो लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. इसी तरह जोकमेला वार्ड 18 में गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापेमारी के दौरान शराब तस्कर जोकमेला के जोगिंदर केवट के पुत्र पवन केवट को एक लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. उत्पाद थाना लखीसराय में उत्पाद विभाग के सुसंगत धारा के तहत इन दोनों के विरूद्ध मामला दर्ज कर मेडिकल जांच एवं न्यायिक प्रक्रिया को लेकर भेजा गया है.

नशे की हालत में एक व्यक्ति गिरफ्तार

सूर्यगढ़ा. मेदनीचौकी पुलिस ने बंशीपुर गांव से नशे की हालत में इसी गांव के रहने वाले वकील महतो के पुत्र लक्ष्मण महतो को गिरफ्तार किया है. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी ने बताया कि आरोपी को सूचना के आधार पर उसके घर से गिरफ्तार किया गया. वह नशे की हालत में अपने घर में पत्नी के साथ मारपीट करता था. मामले को लेकर एसआइ सुदर्शन बिंद के लिखित बयान पर मेदनीचौकी थाना में कांड संख्या 187/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. शनिवार को शराबी को पेशी के लिए लखीसराय कोर्ट भेज दिया गया.

देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

सूर्यगढ़ा. कजरा थाना के पुलिस शराब तस्करी को रोकने के लिए कार्रवाई करते हुए नैना बगीचा से 50 लीटर महुआ शराब के साथ कजरा थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर निवासी शराब तस्कर जुलूस मंडल को गिरफ्तार किया है. साथ में उसके किशोर पुत्र को भी निरुद्ध किया गया है. मामले को लेकर एएसआइ सुरेंद्र सिंह के लिखित बयान पर कजरा थाना में कांड संख्या 84/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. शनिवार को पिता-पुत्र को पेशी के लिए कोर्ट भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version